नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पिछले दिनों हुई हिंसा की दिल्ली पुलिस द्वारा की गई जांच में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई वाम समर्थित छात्र-छात्राओं की भूमिका सामने आने के अगले ही दिन जेएनयू के कुलपित एम. जगदीश कुमार ने एक और बड़ा खुलासा किया है। जगदीश कुमार ने कहा कि कुछ एक्टिविस्ट छात्रों द्वारा इस हद तक आतंक फैलाया गया है कि कई छात्र-छात्राओँ को हॉस्टल छोड़ना पड़ा।
जेएनयू के कुलपित ने कहा, “पिछले कई दिनों से हमने कैंपस में सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि निर्दोष छात्रों को चोट न पहुंचे।”
उन्होंने कहा, “यह एक समस्या है कि कई अवैध छात्र छात्रावासों में रह रहे हैं। वे बाहरी व्यक्ति हो सकते हैं। वे शायद किसी संभावित हिंसा में भाग ले रहे हैं क्योंकि उनका विश्वविद्यालय से कोई लेना-देना नहीं है।”