Breaking News

जेएनयू में हिंसाः छात्रसंघ अध्‍यक्ष आइशी घोष समेत 19 के खिलाफ एफआईआर

नई दिल्‍ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा के मामले में छात्रसंघ अध्‍यक्ष (जेएनयूएसयू) आइशी घोष व अन्‍य 18 लोगों के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर के मुताबिक जेएनयू के चीफ सेक्‍योरिटी ऑफिसर ने पुलिस को शिकायत दी है कि आइशी घोष और उसके अन्य 18 साथियों ने 4 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे महिला गार्ड के साथ धक्का-मुक्की व अन्य गार्ड के साथ मार-पिटाई और गाली-गलौच की। ये लोग जबरन सीआईएस रूम में घुसना चाह रहे थे जिसका सिक्‍योरिटी गार्ड्स ने विरोध किया। बाद में ये लोग पीछे का शीशा तोड़कर सर्वर रूम में घुस गए, ऑप्टिक फाइबर केबल तोड़ दी और बायोमेट्रिक मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

एफआईआर में आईसी घोष, साकेत मून, सतीश यादव, सारिका चौधरी, जी. सुरेश, कृष जयसवाल, विवेक कुमार, गौतम शर्मा, वासकर वी, अपेक्षा प्रियदर्शी, श्रेया घोष, श्वेता कश्यप , संभावित सिद्धि, विवेक कुमार पांडे, राजू सिंह, मानस कुमार, चुन चुन यादव कामरान, डोलन और गीता कुमारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 506, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।

इस बीच आज मंगलवार को दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम जेएनयू पहुंची। दिल्‍ली पुलिस हमला करने वाले नकाबपोश गुंडों को पहचानने के लिए चेहरा पहचान टेक्‍नीक का इस्‍तेमाल कर रही है। इसके साथ ही तीसरी एफआईआर वसंत कुंज थाने में दर्ज की गई है। ये तीन जनवरी का मामला है जब सर्वर रूम में लोग जबरन घुस गए थे, वहां का स्विच ऑफ किय और धक्का-मुक्की की। पांच जनवरी को एफआईआर दर्ज हुई है। इस एफआईआर में भी आईसी घोष का नाम है। इस बीच जेएनयू के रजिस्‍ट्रार ने कहा है कि कुछ छात्र-छात्राए रजिस्‍ट्रेशन रोकने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि जेएनयू प्रशासन ने रजिस्‍ट्रेशन की तारीख 12 जनवरी तक बढ़ा दी है।

पुलिस उपायुक्त देवेन्द्र आर्या ने बताया कि पुलिस टीम ने जेएनयू परिसर में कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की है। हंगामे के बाद से वायरल हो रही वीडियो की भी पुलिस जांच करेगी। इनकी मदद से हंगामा करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago