नयी दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन ((Amitabh Bachchan) की पोती और ऐश्वर्या राय तथा अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन इन दिनों इंटरनेट की दुनियां में सुपर स्टार बनी हुई हैं। आराध्या का एक वीडियो (Aradhya Bachchan Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आराध्या महिलाओं की स्थिति पर एक जोरदार भाषण दे रही हैं।
देश में लगातार हो रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध सबके दिमाग में एक तनाव बनाए हुए हैं। ऐसे में आराध्या (Aradhya Bachchan) का ये वीडियो देखना काफी सुकून देने वाला है। इस वीडियो में आराध्या स्टेज पर एक स्पीच देते हुए नजर आ रही हैं. इस स्पीच को बोलते समय आराध्या का अंदाज गजब ही है। देखिए यह Video…
https://www.instagram.com/aradhya_bachchan_/?utm_source=ig_embed
इस वीडियो में आराध्या किसी देवी के रूप में नजर आ रही हैं , जिसके साथ वह अपनी दमदार आवाज में महिलाओं को लेकर कह रही हैं- “मैं कन्या हूं, मैं सपना हूं, सपना हूं नई जनरेशन का. हम जागेंगे उस नई दुनिया में, जहां हम महफूज होंगे, जहां मुझे प्यार मिलेगा ।