नई दिल्लीटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने ऐसा कुछ किया जिसकी वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इस बात को लेकर उनको आइसीसी की ओर से आधिकारिक चेतावनी भी मिल गई है। 

विराट को आइसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 को तोड़ने का दोषी पाया गया है जिसके लिए उनके खाते में एक डेमेरिट प्वाइंट जोड़ दिया गया है। साथ ही आधिकारिक चेतावनी भी दे दी गई है। विराट ने आइसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.12 को तोड़ा है जिसमें मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी, अंपायर, मैच रेफरी और किसी अन्य शख्स को अनुचित शारीरिक संपर्क नहीं कर सकते। इसी नियम को तोड़ने के चलते विराट के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डेमेरिट अंक जोड़ा गया है। सितंबर 2016 के बाद से विराट कोहली ने ऐसा तीसरी बार किया जब उनके खाते में तीसरा अंक जुड़ा है। इससे पहले विराट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 जनवरी 2018 को खेले गए टेस्ट मैच के लिए और वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 22 जून 2019 को खेले गए लीग मैच के लिए भी एक-एक डेमेरिट अंक मिल चुका है। 

रविवार को यह घटना उस समय हुई जब भारतीय की पारी का पांचवां ओवर फेंका जा रहा था। इस दौरान विराट ने रन लेते समय दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ब्यूरन हैंड्रिक्स से फिजीकली कॉन्टेक्ट किया था। विराट ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया है और आइसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डस ने कहा है कि अब इस पर कोई सुनवाई नहीं होगी। 

मैदानी अंपायर नितिन मेनन और सीके नंदन, थर्ड अंपायर अनिल चौधरी और फोर्थ ऑफिशियल शमशुद्दीन ने विराट कोहली पर यह चार्ज लगाया था।

आइसीसी की आचार संहिता के लेवल एक को तोड़ने पर कम से कम सजा के तौर पर एक आधिकारिक चेतावनी, 50 प्रतिशत मैच फीस या फिर एक या दो डेमेरिट प्वाइंट मिलते हैं।  

error: Content is protected !!