नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले करीब आठ माह से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और आगे भी कई टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज हैं। ऐसे में आराम की कोई संभावना नहीं है। लेकिन, क्रिकेट की यह अति स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होने के साथ ही गंभीर चोट का कारण भी बन सकती है। ऐसे में बीसीसीआई इस अनमोल क्रिकेटर को आराम दे सकता है ताकि वहतरोताजा हो सके। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। मेहमान टीम इस दौरान टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। खबर है कि इस सीरीज के दौरान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। गौरतलब है कि एएस धोनी ने भी क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है।
टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के वर्कलोड को प्राथमिकता देता है और इसी के तहत कोहली को आराम दिए जाने का फैसला लिया जा सकता है।
कोहली को इससे पहले आखिरी बार न्यूजीलैंड दौरे पर जनवरी में आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था। उनकी जगह युवा शुभमन गिल को भारत की तरफ से डब्यू करने का मौका मिला था। इस सीरीज के दौरान सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि और भी कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
भारतीय टीम के सीमित ओवर में उप कप्तान की जिम्मेदारी निभाने वाले रोहित शर्मा को एक बार फिर से विराट की गैरमौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है। विराट को टीम में ना होने पर रोहित ही वनडे और टी-20 मैचों के दौरान कप्तानी करते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से अगर विराट को आराम दिया जाता है तो रोहित ही कप्तानी का भार संभालेंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…