Breaking News

विराट ने कहा- नेट्स पर भी सिर और पसलियों को निशाना बनाने से नहीं हिचकते बुमराह

मुंबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अनुसार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट पर गेंदबाजी करते हुए भी बल्लेबाजों के सिर और पसलियों को निशाना बनाते हैं। विराट ने कहा, “मेरे अनुसार खेल के किसी भी प्रारूप में वह सबसे कुशल गेंदबाज हैं। वह मैच वाले जज्बे को नेट्स पर भी लेकर आते हैं। वह बार-बार हमारे सिर पर गेंद मारने या पसलियों को निशाना बनाने से नहीं हिचकते।”

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत की पूर्व संध्या पर नेट पर इस विध्वंसक तूफानी गेंदबाज का सामना करने के अनुभव को साझा किया।

कोहली ने कहा, “वह संपूर्ण गेंदबाज हैं और नेट्स पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है। मैं स्वयं को उसके खिलाफ अच्छा खेलने की चुनौती देता हूं। आपको रोजना नेट पर जसप्रीत के खिलाफ बाउंड्री लगाने का मौका नहीं मिलता।” वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से पूर्व विराट और बुमराह ने नेट्स पर एक-दूसरे का सामना किया। कोहली ने कहा, “बुमराह पिछले चार साल से टीम के लिए खेल रहा है और यह संभवत: दूसरा मौका था जब मैं उसके खिलाफ नेट पर आउट हुआ।”

भारतीय कप्तान ने कहा, “2018 में टेस्ट से पहले एक बार एडीलेड में और एक बार आज उसने मुझे आउट किया। मुझे खुशी है कि यह मेरे नेट सत्र की अंतिम गेंद थी क्योंकि वह तेजी से दोबारा गेंदबाजी करने पहुंच गया लेकिन मैं नेट्स से जा चुका था।”

कोहली ने साथ ही कहा कि भारत के मध्यक्रम के लिए आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क और उनके साथियों का सामना करना चुनौती होगी। उन्होंने कहा, “मिशेल जैसे गेंदबाज का सामना करना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। वह काफी कुशल गेंदबाज है। ऐसा लग रहा है कि वह फिर वैसी स्विंग कराने लगा है जैसी पहले कराता था और यह उसे खतरनाक गेंदबाज बनाता है।”

एडम जंपा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की 3-2 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और विराट का मानना है कि यह लेग स्पिनर अन्य गेंदबाजों की तुलना में अधिक आत्मविश्वास से भरा होगा। विराट ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के लिए संभवत: भारत की सर्वश्रेष्ठ पिच करार दिया। साथ ही कहा कि वह जिन पिचों पर खेले हैं उनमें यह संभवत: एडिलेड के साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी विकेट है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago