नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद मानों प्राइज़ वार सा छिड़ गया है और उपभोक्ताओं के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर कंपनियां सामने ला रही हैं।

ताज़ा ऑफर टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन का है, कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘सुपरऑवर’ शुरू कर रही है। इसके तहत ग्राहकों महज 16 रुपए में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 3जी और 4जी डेटा मुहैया कराया जाएगा।

इसके अलावा 5 रुपए में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 2जी डाटा तथा 7 रुपए में लोकल सर्किल में वोडाफोन से वोडाफोन अनलिमिटेड कॉल का भी ऑफर दिया।

कंपनी ने बताया कि यह ऑफर 07 जनवरी को लांच होगा और 09 जनवरी से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि ऑफर 16 रुपये प्रति घंटे से शुरू होगा तथा अलग-अलग सर्किलों में इसकी दर अलग-अलग होगी।
अनलिमिटेड 2जी डेटा मात्र 5 रुपए में उपलब्ध है इसके अलावा सुपरऑवर 4जी/ 3जी पैक की कीमत 16 रुपए से शुरू होती है, जो विभिन्न सर्कलों में अलग-अलग है। 4जी/ 3जी ऑफर बिहार, झारखण्ड, एमपी एवं छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आन्ध्रप्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध नहीं है।
error: Content is protected !!