लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए सहयोग की अपील करने के साथ ही आह्वान किया है कि वे रविवार को रात 9 बजे के बाद भी बाहर न निकलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता कर्फ्यू में लोगों के योगदान से न केवल उनका परिवार सुरक्षित रहेगा बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र को भी स्वस्थ एवं सुरक्षित रख सकते हैं।.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के नाम एक ट्वीट किया है- आपने, जनता जनार्दन, व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों ने माननीय PM श्री @narendramodi जी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू में अपनी सहभागिता की है। मैं आप सबका हृदय से धन्यवाद देता हूं। महामारी का खतरा समाप्त नहीं हुआ है, बचाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। रात्रि 9 बजे के बाद भी घर से बाहर न निकलें
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा, “आपके द्वारा इस संबंध में दिए जा रहे योगदान से न केवल आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सकता है अपितु पूरे समाज, राष्ट्र को भी स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते हैं।”