सैन फ्रैंसिस्को। यूजर्स की प्राइवेसी पर सेंधमारी की तैयारी कर रहे फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले सोशल मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) ने दुनियाभर में हो रहे विरोध और विवाद को देखते हुए अपने कदम फिलहाल पीछे खींच लिये हैं। शुक्रवार को उसने प्राइवेसी अपडेट करने का अपना प्लान फिलहाल के लिए टालने की घोषणा की। पहले 8 फरवरी तक वाट्सऐप यूजर्स को प्राइवेसी पॉलिसी को अनिवार्य रूप से स्वीकार करना था। कंपनी ने कहा है कि पॉलिसी को लेकर फैली भ्रामक खबरों को स्पष्ट करने के बाद ही आगे फैसला लिया जाएगा।
वाट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “हम सुन रहे हैं कि हमारे लेटेस्ट अपडेट को लेकर काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। यह अपडेट फेसबुक के साथ डेटा साझा करने की हमारी क्षमता का विस्तार नहीं करता है।” वाट्सऐप ने इससे पहले भी सफाई देते हुए कहा था, “हम आपके निजी संदेश नहीं देख सकते हैं या आपकी कॉल नहीं सुन सकते हैं और न ही फेसबुक ऐसा कर सकता है।”
वाट्सऐप की ओर से कहा गया है, “हम आपके मैसेज या कॉल का विवरण नहीं रखते हैं। हम आपके द्वारा शेयर की कई लोकेशन भी नहीं देख सकते हैं और न ही फेसबुक ऐसा कर सकता है।” वाट्सऐप ने यूजर्स से कहा कि उनके डेटा को फेसबुक के अन्य उत्पादों और सेवाओं से जोड़ा गया है ताकि भविष्य में यूजर्स को बेहतर सेवाएं मिलती रहें। लेटेस्ट अपडेट से आपके दोस्तों या परिवार के साथ किए गए आपके मैसेज की निजता या गोपनीयता पर असर नहीं पड़ेगा।
इस विवाद के बाद भारत सरकार भी कंपनी की निजता नीति में बदलाव की समीक्षा कर रही थी. गौरतलब है कि ताजा विवाद के बाद काफी यूजर्स ने वाट्सऐप को अपने फोन से हटाना शुरू कर दिया था। इसका फायदा सोशल मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम और सिग्नल को मिला। सिग्नल को एक गैर-लाभकारी संस्था द्वारा चलाया जाता है। इसके को-फाउंडर ब्रायन एक्टन हैं, जो व्हाट्सएप के भी फाउंडर रह चुके हैं। एक्टन ने कहा, “हम अपने सर्वर को बढ़ा रहे हैं ताकि हमारे यूजर्स के हिसाब से हमारे पास पर्याप्त क्षमता हो। अभी जिस तरह से हमारी ऐप पर लोगों की संख्या बढ़ी है, हमने उसे मैनेज कर लिया है। हम उत्साहित हैं क्योंकि काफी भारतीय लोगों ने पिछले कुछ समय में सिग्नल ऐप को डाउनलोड किया है। हम इंडियन यूजर्स से अपने प्लेटफॉर्म पर फीडबैक को लेकर उत्सुक हैं।”
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…