नयी दिल्ली। भूतपूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर की हत्या में रोहित की पत्नी अपूर्वा ही शामिल थी। दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आखिर अपूर्वा ने सच स्वीकार कर लिया। बता दें कि अपूर्वा के लगातार बदलते बयानों से पुलिस को उस पर पूरा शक गहरा गया था।
रोहित शेखर की मौत के बाद जिस तरह के घटनाक्रम सामने आये उससे अपूर्वा को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में यह साफ हो गया कि हत्या वाली रात अपूर्वा और रोहित के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े का एक कारण यह था कि उस रात रोहित अपनी एक महिला मित्र के साथ शराब पी रहा था और अपूर्वा ने यह देख लिया था।
उधर अपूर्वा अपने मायके वालों के लिए अलग से मकान बनाने को लेकर भी रोहित से अनबन कर चुकी थी। बताते हैं कि अपूर्वा और रोहित के बीच इस मामले को लेकर हत्या वाली रात दोनों के बीच हाथापाई हुई थी और इस दौरान ही रोहित को गला दबाकर मार दिया। पुलिस ने अपूर्वा का रक्त नमूना और घटनास्थल पर पाये गये रक्त के धब्बों का सैम्पल लिया है जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है।
अपूर्वा ने सबूत मिटाने के लिए अपना मोबाइल तक फार्मेट कर दिया और जिस कमरे में रोहित की हत्या हुई वहीं के सीसीटीवी कैमरे खराब होना भी इस बात को पुख्ता करता था कि हत्या में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं घर का ही शामिल था। इस हत्याकांड को अब गैर-इरादतन हत्या का एंगल दिया जा सकता है।
अपूर्वा के बयानों के अनुसार उसके और रोहित के बीच में हाथापाई के दौरान दोनों ही एक दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे थे जिसमें अपूर्वा कामयाब हो गयी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…