Breaking News

क्या भाजपा 2024 में लगातार तीसरी बार जीतेगी? जानिये इस सवाल पर क्या बोले जेपी नड्डा

“हम लोग सरकार में काम इसलिए नहीं करते हैं कि सरकार में वापस आना है। देशसेवा, राष्ट्र सेवा को लेकर हम आगे बढ़ते और काम करते हैं। आज मोदी जी दिन-रात 24 घंटे काम कर राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहे हैं। इसी तरह के संस्कार हम पार्टी में कार्यकर्ताओं को भी देते हैं।”

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल (Modi Govt 2.0) का एक वर्ष पूरा होने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल में बेहद निर्णायक फैसले लिये गए हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-ए को निरस्त करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति का नतीजा था। इस कार्य के सूत्रधार बने गृह मंत्री अमित शाह। उन्होंने कहा कि इस दौरान उपलब्धियों के साथ ही कई चुनौतियां भी रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) जैसी महामारी से लड़ाई में सही समय पर सही फैसले लिये। यह सरकार जवाबदेही वाली रही है और इसमें फैसले लेने की क्षमता है। 

क्या सरकार के प्रदर्शन के आधार आपको 2024 में भी लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी का भरोसा है? इस सवाल पर नड्डा ने कहा, “देखिए हम लोग सरकार में काम इसलिए नहीं करते हैं कि सरकार में वापस आना है। देशसेवा, राष्ट्र सेवा को लेकर हम आगे बढ़ते और काम करते हैं। आज मोदी जी दिन-रात 24 घंटे काम कर राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहे हैं। इसी तरह के संस्कार हम पार्टी में कार्यकर्ताओं को भी देते हैं। राजनीति सिर्फ चुनाव के समय की जाती है। हर समय राजनीति करने का हमारा उद्देश्य नहीं है। हर समय लोगों की सेवा करने का उद्देश्य है।”

भाजपा अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में मोदी सरकार की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा,  “आज हम जब एक साल पूरा कर रहे हैं तो पूरा विश्व कोरोना वायरस के साये में है। अन्य देशों के मुकाबले भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई इस तरह लड़ी जिससे देश की स्थिति संभली हुई है।”

भाजपा नेता ने कहा, “भारत ने इस संकट में खुद को संभाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। स्वदेशी और स्वावलंबन के मंत्र को लेकर हम आज आगे बढ़ रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, लॉकडाउन के समय भारत की कोरोना वायरस टेस्ट की क्षमता सिर्फ 10,000 टेस्ट प्रतिदिन थी जो आज बढ़कर 1.60 लाख टेस्ट प्रतिदिन हो गई है। आज देश में प्रतिदिन करीब 4.50 लाख पीपीई किट्स बन रहे हैं. करीब 58,000 वेंटिलेटर्स देश में बन रहे हैं।

सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भाजपा की तरफ से यह फैसला किया गया कि इस मौके पर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। 

“बड़े फैसले, कम हुए फासले” वीडियो जारी किया

केंद्र में मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने “बड़े फैसले, कम हुए फासले” थीम पर आधारित एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया। 9 मिनट 55 सेकंड के इस वीडियो में सरकार के कामकाज और फैसलों को दिखाया गया है। 

1000 से ज्यादा ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन

पिछले दिनों राज्य इकाइयों और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को भेजी चिट्ठी में पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने लिखा था कि सभी बड़े राज्यों की इकाइयां कम से कम दो और छोटे राज्यों की इकाइयां कम से कम एक वर्चुअल रैली का आयोजन करेंगी। कम से कम 750 लोगों का रैली में शामिल होना जरूरी है। इसके अलावा देशभर में 1000 से ज्यादा ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं, इन कॉन्फ्रेंस को करने का जिम्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपा जाएगा। वरिष्ठ नेताओं को मिलाकर 150 नेता इनका संबोधन करेंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago