Breaking News

क्या भाजपा 2024 में लगातार तीसरी बार जीतेगी? जानिये इस सवाल पर क्या बोले जेपी नड्डा

“हम लोग सरकार में काम इसलिए नहीं करते हैं कि सरकार में वापस आना है। देशसेवा, राष्ट्र सेवा को लेकर हम आगे बढ़ते और काम करते हैं। आज मोदी जी दिन-रात 24 घंटे काम कर राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहे हैं। इसी तरह के संस्कार हम पार्टी में कार्यकर्ताओं को भी देते हैं।”

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल (Modi Govt 2.0) का एक वर्ष पूरा होने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल में बेहद निर्णायक फैसले लिये गए हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-ए को निरस्त करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति का नतीजा था। इस कार्य के सूत्रधार बने गृह मंत्री अमित शाह। उन्होंने कहा कि इस दौरान उपलब्धियों के साथ ही कई चुनौतियां भी रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) जैसी महामारी से लड़ाई में सही समय पर सही फैसले लिये। यह सरकार जवाबदेही वाली रही है और इसमें फैसले लेने की क्षमता है। 

क्या सरकार के प्रदर्शन के आधार आपको 2024 में भी लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी का भरोसा है? इस सवाल पर नड्डा ने कहा, “देखिए हम लोग सरकार में काम इसलिए नहीं करते हैं कि सरकार में वापस आना है। देशसेवा, राष्ट्र सेवा को लेकर हम आगे बढ़ते और काम करते हैं। आज मोदी जी दिन-रात 24 घंटे काम कर राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहे हैं। इसी तरह के संस्कार हम पार्टी में कार्यकर्ताओं को भी देते हैं। राजनीति सिर्फ चुनाव के समय की जाती है। हर समय राजनीति करने का हमारा उद्देश्य नहीं है। हर समय लोगों की सेवा करने का उद्देश्य है।”

भाजपा अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में मोदी सरकार की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा,  “आज हम जब एक साल पूरा कर रहे हैं तो पूरा विश्व कोरोना वायरस के साये में है। अन्य देशों के मुकाबले भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई इस तरह लड़ी जिससे देश की स्थिति संभली हुई है।”

भाजपा नेता ने कहा, “भारत ने इस संकट में खुद को संभाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। स्वदेशी और स्वावलंबन के मंत्र को लेकर हम आज आगे बढ़ रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, लॉकडाउन के समय भारत की कोरोना वायरस टेस्ट की क्षमता सिर्फ 10,000 टेस्ट प्रतिदिन थी जो आज बढ़कर 1.60 लाख टेस्ट प्रतिदिन हो गई है। आज देश में प्रतिदिन करीब 4.50 लाख पीपीई किट्स बन रहे हैं. करीब 58,000 वेंटिलेटर्स देश में बन रहे हैं।

सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भाजपा की तरफ से यह फैसला किया गया कि इस मौके पर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। 

“बड़े फैसले, कम हुए फासले” वीडियो जारी किया

केंद्र में मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने “बड़े फैसले, कम हुए फासले” थीम पर आधारित एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया। 9 मिनट 55 सेकंड के इस वीडियो में सरकार के कामकाज और फैसलों को दिखाया गया है। 

1000 से ज्यादा ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन

पिछले दिनों राज्य इकाइयों और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को भेजी चिट्ठी में पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने लिखा था कि सभी बड़े राज्यों की इकाइयां कम से कम दो और छोटे राज्यों की इकाइयां कम से कम एक वर्चुअल रैली का आयोजन करेंगी। कम से कम 750 लोगों का रैली में शामिल होना जरूरी है। इसके अलावा देशभर में 1000 से ज्यादा ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं, इन कॉन्फ्रेंस को करने का जिम्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपा जाएगा। वरिष्ठ नेताओं को मिलाकर 150 नेता इनका संबोधन करेंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago