लंदन। दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में अपना स्थान बना चुके विराट कोहली के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और इंग्लैंड की एक खेल पत्रिका द्वारा दशक के वेस्ट प्लेयर में शामिल किए जाने के बाद अब क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन विजडन ने उन्हें दशक के पांच बेस्ट क्रिकेटरों में शामिल किया है।
विज्डन ने दशक के अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में विराट कोहली के अलावा स्टीव स्मिथ, डेल स्टेन, एबी डिविलियर्स और इलाइज पेरी को शामिल किया है। विराट इसके अलावा विज्डन की टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किए जा चुके हैं।
विज्डन ने विराट के बारे में कहा, “उनकी खासियत चुनौती के रहते बार-बार आगे बढ़ते रहने में हैं। 2014 के इंग्लैंड दौरे और कोलकाता में इस साल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बीच विराट ने 63 के औसत से 21 शतक और 13 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।”
विज्डन ने कहा, “विराट इकलौते बल्लेबाज हैं जो तीनों प्रारूप में 50 से ज्यादा औसत के खास आंकड़े के साथ हैं। यहां तक की स्टीव स्मिथ तक ने हाल ही में कहा था कि उनके (विराट) जैसा कोई नहीं। कई लिहाज से वाकई यह सच है। सचिन के रिटायर होने और धोनी के धीरे-धीरे पीछे हटने के बाद दुनिया का कोई भी क्रिकेटर रोज के ऐसे दबाव में काम नहीं कर सका है।”
मंगलवार को ही आईसीसी
ने विराट कोहली के बारे में कुछ
चौंकाने वाले आंकड़े पोस्ट किए थे जिसमें इस दशक में उनके क्रिकेट की दुनिया में
हावी होने के बारे में दर्शाया गया था। आईसीसी ने अपने पोस्ट में लिखा, ” विराट कोहली इस दशक मेः 5775 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन, जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा हैं। 22 अंतरराष्ट्रीय शतक जो किसी से भी ज्यादा हैं।
विराट ने 2019 में सभी प्रारूप
में 64.50 के औसत से 2370 रन बनाए है। यह लगातार चौथी बार है जब 31 साल के विराट ने एक कैलेंडर ईयर में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर 2008 में, टी20 करियर 2010 में जबकि टेस्ट करियर 2012 में शुरू किया था। वह अब तक 84 टेस्ट में 27 शतकों के साथ 54.57 के औसत से 7202 रन, 242 वनडे में 43 शतकों के साथ 59.84 के औसत से 12445 रन, और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 52.66 के औसत से 2633 रन बना चुके हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…