नई दिल्ली।  समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद के बीच आज  SP प्रमुख  मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे। मुलायम सिंह चुनाव आयोग के सामने पार्टी सिंबल को लेकर हलफनामा पेश किया। इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने अमर सिंह और शिवपाल यादव के साथ मीटिंग कर इस मामले पर चर्चा की।  अखिलेश गुट पहले ही चुनाव आयोग में हलफनामा दाखिल कर चुका है, आज चुनाव आयोग के सामने जवाब दाखिल करने का आखिरी दिन है।

 

इससे पहले समाजवादी पार्टी   प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने साफ कर दिया कि वे ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे, अखिलेश सीएम और शिवपाल सिंह यादव सपा के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे।

वहीं रामगोपाल यादव ने सपा के दोनों खेमों के बीच किसी सुलह की संभावना से इनकार किया है और कहा कि चार-छह लोगों ने नेताजी को गुमराह किया कि उन्हें 200 विधायकों का समर्थन हासिल है, उनके रुख का अब पर्दाफाश हो गया है।  इससे पहले लखनऊ में मुलायम ने सुलह के सवाल पर कहा कि जब विवाद ही नहीं तो समझौता कैसा।

‘अखिलेश मेरा ही लड़का है वह जो कर रहा है, उसे करने दो, मार थोड़े ही देंगे’

रविवार को लखनऊ से दिल्ली पहुंचे मुलायम सिंह और शिवपाल यादव के बीच दिनभर बैठकों का दौर चला। इस दौरान पार्टी सांसद अमर सिंह भी मौजूद रहे। दोपहर के वक्त घर के बाहर नारेबाजी कर रहे पार्टी नेताओं को मुलायम सिंह यादव ने अंदर बुलाया और समझाते हुए कहा कि अखिलेश मेरा ही लड़का है। अब क्या कर सकते हैं। वह जो कर रहा है, उसे करने दो। मार थोड़े ही देंगे। अब सब कुछ उसके पास है। मेरे पास तो गिनती के विधायक हैं। जाओ चुनाव तैयारियों में जुट जाओ।

error: Content is protected !!