लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में मंगलवार दोपहर ठीक विधानसभा के सामने एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया है। हालांकि, वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग बुझाई लेकिन तब तक महिला काफी हद तक जल चुकी थी। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस 35 वर्षीय महिला का कहना है कि उसकी शादी महाराजगंज के रहने वाले अखिलेश तिवारी से हुई थी लेकिन बाद में बाद तलाक हो गया। इसके बाद उसने धर्म परिवर्तन कर आसिफ नाम के युवक से शादी कर ली। विवाह के बाद आसिफ सऊदी अरब चला गया। महिला का आरोप है कि इसके बाद से आसिफ के परिवारीजन लगातार उसको प्रताड़ित कर रहे हैं। उसका कहना है कि उसने महराजगंज थाने में उत्पीड़न की शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इंसाफ के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी लेकिन मुलाकात न होने पर निराश होकर उसने विधानसभा के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली।
डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के मुताबिक, अभी शुरुआती जांच की जा रही है। महिला महाराजगंज की रहने वाली है। उसके बारे में बाकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।
गौरतलब है कि आत्मदाह के प्रयास की यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब महिलाओं से जुड़े अपराध को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और पुलिस तमाम आरोपों से घिरी हुई है। हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं के बाद गोंडा में सोमवार देर रात तीन लगी बहनों पर तेजाब फेंकने की घटना के बाद सरकार और पुलिस बैकफुट पर हैं।
विधानसभा भवन के सामने इस तरह का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक मां-बेटी ने भी इसी तरह से खुद को जला लिया था। ये मां-बेटी अमेठी की रहने वाली थीं। पड़ोसी से नाली को लेकर इनका विवाद हुआ था। मामला थाने तक भी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने मां-बेटी की गुहार पर कोई कार्रवाई नहीं की।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…