नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने आईटी (IT) और बीपीओ (BPO) कंपनियों के लिए जारी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के निर्देशों को पांच महीने और बढ़ा दिया गया है। अब ये निर्देश 31 दिसंबर 2020 तक के लिए हैं। सरकार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। इन निर्देशों की अवधि 31 जुलाई को ही खत्म हो रही थी।
दूरसंचार विभाग ने अपने एक ट्वीट में कहा, “विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा के लिए नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।”
गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग ने मार्च 2020 में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अदर सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कुछ नियमों में छूट दी थी। इसके बाद इस छूट की समयावधि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई थी। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। 22 जुलाई को सुबह तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11,94,105 मामले सामने आ चुके थे। इनमें से 4,12,537 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 7,52,393 लोगों में यह वायरस अभी भी सक्रिय है। इसके अलावा देश में इस महामारी से 28,770 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।