नई दिल्ली। चीन के बुहान शहर से निकल कर कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। यह समाचार लिखे जाने तक दुनिया में इसके 537,873 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जबकि इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24,149 हो गई है। इसके संक्रमण से बचने के लिए तमाम देशों के विशेषज्ञों से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) तक तमाम उपाय बता रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी ताजा एडवाइजरी में कहा है कि सिगरेट, बीड़ी और सिगार से कोरोना वायरस के संक्रमण का बहुत अधिक खतरा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ बताते हैं कि धूमपान करने वाले लोगों में बाकी लोगों के मुकाबले संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि सिगरेट या बीड़ी, जो कि संक्रमित भी हो सकती है, अंगुलियों और होठों के सीधे संपर्क में आती हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। हुक्का, सिगार और ई-सिगरेट का सेवन करने वालों के लिए भी कोरोना वायरस खतरनाक साबित हो सकता है।

अमेरिका के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रग ऐब्यूज़ की निदेशक डॉ. नोरा. वॉलकोव का कहना है कि क्योंकि ये वायरस सीधा फेफड़ों पर हमला करता है, इसलिए धूमपान करने वाले लोगों के लिए ये एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। धूमपान करने से फेफड़ों की कोशिकाएं कमजोर पड़ जाती हैं जिससे उनमें इंफेक्शन से लड़ने की ताकत नहीं रह जाती।

हालांकि कोरोना वायरिस के मरीजों में धूमपान से संबंधित ऐसे आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं लेकिन माहामारी के इस समय में स्वास्थ्य विशेषज्ञ यही सलाह देते हैं कि लोग धूमपान से बचें।

error: Content is protected !!