Pneumonia coronavirus

नई दिल्ली। (World’s cheapest corona kit India) दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को भारत में दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट कोरोश्योर लॉन्च की गई है। इस किट को आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने बनाया है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोश्योर टेस्टिंग किट  को लॉन्च किया। इस किट से 85 मिनट में कोरोना वायरस संक्रमण  की जांच का सौ प्रतिशत सही रिजल्ट मिलेगा। वर्तमान समय में कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपलिंग की जाती है और फिर उसका रिजल्ट घंटों बाद आता है जबकि आईआईटी दिल्ली की टीम की ओर से तैयार की गई यह किट “जांच-फ्री” प्रणाली के तहत काम करती है। 

इस किट का घर पर इस्तेमाल करना आसान होगा। इस टेस्टिंग किट की कीमत 650 रुपये के करीब होगी जबकि वर्तमान में कोरोना टेस्ट के लिए 2400 से 5000 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण की जांच का यह तरीका “प्रोब-फ्री”  है जिससे सटीकता के साथ कोई समझौता किए बिना टेस्टिंग  की लागत बेहद कम हो जाती है और 100 प्रतिशत सही रिजल्ट आता है। आईआईटी दिल्ली देश का पहला ऐसा शिक्षण संस्थान है जिसकी टेस्टिंग किट उपयोग में लाई जाएगी। इसे कुसुम स्कूल ऑफ बॉयोलोजिकल साइंसेज की लैब में विकसित किया गया है.

क्या होता है RT-PCR टेस्ट

आरटी-पीसीआर (रियल टाइम पॉलीमर्स चेन रिएक्शन) में इस बात की जांच की जाती है कि वायरस मौजूद है या नहीं। इसके लिए व्यक्ति के रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट, थ्रोट स्वैब या गले के नाक के पीछे वाले हिस्से से सैंपल लिया जाता है। इसके नतीजे आने में औसतन 24 घंटे का वक्त लगता है। हालांकि, अभी तक ऐसी जांच केवल प्रयोगशालाओं में ही की जा सकती है।

error: Content is protected !!