लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना के लक्षणों के बाद जांच में कोविड पॉजिटिव गया है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं और उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए सभी लोगों को अपनी जांच कराने की सलाह दी है। इससे पहले बुधवार सुबह ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी।