लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को अपने रिजल्ट कार्ड में शून्य अंक दिये हैं। मायावती का कहना है कि योगी सरकार अपने चुनावी वायदों पर 10 फीसदी भी खरी नहीं उतरी है। साथ अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के मामले में ये सरकार ‘जीरो’ है।
मायावती ने एक बयान में कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के मामले में तो यह सरकार अब तक बहुत बुरी तरह से पिट चुकी है और प्रदेश में चोरी, डकैती, लूटमार, हत्या, वसूली, जातीय हिंसा, महिला उत्पीडन, माफिया, सामंती, सांप्रदायिक तत्वों का जबर्दस्त आतंक 100 दिन में चरम सीमा पर पहुंच चुका है।
कहा कि ऐसी स्थिति में प्रदेश की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर इस सरकार को 100 दिन में 100 में से एक नंबर भी नहीं दिया जा सकता है। प्रदेश में विकास और कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के मामले में यह सरकार अपने 100 दिनों के दौरान चुनावी वायदों के मुताबिक अभी तक दस प्रतिशत भी खरी नहीं उतरी है और खासकर कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के मामले में तो यह सरकार जीरो है।
As far as control on crime in UP is concerned, this govt. hasn't been able to achieve much in 100 days: Mayawati on 100 days of UP Govt. pic.twitter.com/vowxor3SM4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 27, 2017
मायावती ने कहा कि यह सरकार ना तो श्वेत पत्र और ना ही उपलब्धियों की कोई पुस्तिका जारी करने की हिम्मत जुटा पायी। आम जनता भाजपा सरकार में विश्वास खोती हुई नजर आ रही है उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ही तरह प्रदेश की योगी सरकार जन कल्याण के मामलों में आम जनता के साथ धोखा कर रही है।
एजेन्सी