योगी आदित्यनाथ ने सबके लिए खोले अक्षयवट के द्वार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षयवट का दर्शन-पूजन और परिक्रमा कर कुंभ के सकुशल संपन्न कराने की कामना की। इसके बाद वह किले में ही स्थित सरस्वती कूप पहुंचे और विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां किले में अक्षयवट और सरस्वती कूप को दर्शन-पूजन करने के बाद इन्हें जनता के लिए खोल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज आगमन पर इसकी घोषणा की थी। अब प्रयागराज आने वाला कोई भी व्यक्ति इनके दर्शन कर सकेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभ मुहूर्त में दोपहर 12.1 बजे प्रयागराज के ऐतिहासिक किले में अक्षयवट द्वार पर शिलापट का अनावरण किया। वह इस किले में बनाए गए नए मार्ग से पवित्र वट तक पैदल गए। इस दौरान वहां अक्षयवट का दर्शन-पूजन और परिक्रमा कर कुंभ के सकुशल संपन्न कराने की कामना की। इसके बाद वह किले में ही स्थित सरस्वती कूप पहुंचे और विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके बाद वह सरस्वती मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने किले के अंदर सरस्वती कूप के दर्शन के साथ ही सरस्वती की प्रतिमा का लोकार्पण कर दर्शन भी किए।


मूल अक्षयवट का द्वार खोलने के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से लगभग साढ़े चार सौ साल बाद मूल अक्षयवट को आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। प्रयागराज के कुंभ में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। इस बार के कुंभ में लगभग 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। यह कुंभ उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा।

गौरतलब है कि गंगा और यमुना प्रयागराज में दिखाई पड़ती हैं पर सरस्वती नदी अदृश्य हैं। माना जाता है कि सरस्वती कूप के दर्शन से त्रिवेणी का पुण्य प्राप्त होता है। इसी कारण यहां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना कराई गई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी 17 जनवरी को कुंभ मेला आएंगे। उनके साथ उनकी पत्नी और पुत्र भी होंगे। वह भारद्वाज आश्रम में भारद्वाज मुनि की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago