सीएम योगी ने कहा कि भर्ती में गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजा जाएगा, संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। प्रदेश में युवाओं से जुड़ी योजनाओं पर काम होगा।
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में जनवरी में 69 हजार शिक्षिक नियकुत होंगे। 50 हजार पुलिसकर्मी भी भर्ती होंगे। भर्ती में गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजा जाएगा, संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी।
योगी रविवार को नवादा गांव में शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बेरोजगारों के मामले पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं और युवाओं से जुड़ी योजनाओं पर काम होगा।
मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और आगरा समेत पूरे ब्रजमंडल में बेसहारा गायों के खिलाफ चल रहे आंदोलन और कांजी हाउस बनाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के लोग अपनी गायों को बेसहारा छोड़कर षड्यंत्र कर रहे हैं। गाय हमारी माता है। हम उनके लिए संरक्षण केंद्र बनाएंगे। सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई गोवंश फसल नष्ट न करे।
इससे पहले मंच पर पहुंचते ही योगी ने वंदेमातरम का उदघोष किया। कहा- मै आज गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। आजादी के दीवाने की धरती पर आया हूं। मैं बचपन से बिस्मिल, अशफाक व रोशन के बारे में सुनता आया हूं। गोरखपुर में बिस्मिल का एक और स्मारक बनवाने का काम कर रहे हैं। वहां हर साल कार्यक्रम होता है। सोचता था कि शहीद रोशन सिंह की धरती पर कब जाना होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने मुझे रोशन सिंह के गांव के बारे में बताया, तब आज इस गांव पहुंच सका।
सीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि शहीद के परिजनों को देर से लाभ मिला। कहा, हम शहीदो की याद में संग्रहालय, लाइब्रेरी बनवाएंगे। स्वतंत्र भारत की कल्पना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही पूरी होगी। 15 जनवरी तक हर परिवार को राशन कार्ड कैंप लगाकर देंगे। प्रधानमंत्री ने कृषि रैली में शाहजहांपुर में ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित किया था, जबकि पहले की सरकारें समर्थन मूल्य नहीं दे पाती थीं। पिछली सरकारें पांच लाख टन गेहूं धान खरीद पाती थीं जबकि हमने 50 लाख टन खरीदा।
इसे पहले यूपी के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सीएम योगी ने ग्रामीण क्षेत्र में पौने नौ लाख व नगरीय क्षेत्र में सवा आठ लाख मकान स्वीकृत किये। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज ने रेलवे की जमीन पर शहीदों के नाम पर संग्रहालय का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी के समक्ष रखा, खुटार में कृषि विश्वविद्यालय की मांग भी उठाई।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…