योगी हैं नये भारत के ‘डिजिटल मुख्य मंत्री’ : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को ‘नये भारत का डिजिटल मुख्य मंत्री’ करार देते हुए कहा कि वास्तविकताओं से अनभिज्ञ मुख्य मंत्री थानों में जन्माष्टमी मनाने और सड़क पर नमाज पढ़े जाने के मामलों में उलझे हुए हैं। थानों में जन्माष्टमी मनाने और सड़कों पर नमाज पढ़े जाने सम्बन्धी योगी की गुरुवार की टिप्पणी का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा ने उत्तर प्रदेश में एक डिजिटल मुख्य मंत्री बैठा रखा है। नये भारत का डिजिटल मुख्य मंत्री। जिस तरह सारी डिजिटल चीजें हवा में हैं, उसी तरह उन्हें भी चीजों के बारे में पता नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘मुख्य मंत्री जी कहते हैं कि सपा ने थानों में जन्माष्टमी नहीं मनाने दी। मैं पूछता हूं कि मुख्य मंत्री बतायें कि पिछले 100 वर्षों में कब थानों में जन्माष्टमी नहीं मनायी गयी? जहां तक सड़कों का सवाल है, तो हमारा देश बहुत अच्छा है। यहां के लोग अपने यहां दावत और मांगलिक भोज भी सड़कों पर करते हैं। थानों की जन्माष्टमी और सड़कों पर ईद की नमाज की बातें करने से नया भारत नहीं बनेगा।’

राज्य के मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष का इशारा मुख्य मंत्री योगी की 16 अगस्त की उस टिप्पणी की तरफ था, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर हम ईद की नमाज सड़कों पर पढ़ने से नहीं रोक सकते हैं तो हमें पुलिस थानों में जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगाने का कोई हक नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में अगली बार सपा की सरकार बनने पर थानों को होली, दिवाली, जन्माष्टमी, ईद समेत हर त्योहार मनाने के लिये 5-5 लाख रुपये दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि योगी ने सत्ता सम्भालने के बाद कहा था कि झांसी में मेट्रो रेल चलायी जाएगी।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago