एसेल ग्रुप ने इससे पहले 27 जनवरी को कहा था कि कर्जदाताओं के साथ उसकी सहमति बन गई है। रविवार को उस सहमति को ही अंतिम और औपचारिक रूप दे दिया गया।

नई दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का संचालन करने वाले एसेल ग्रुप को कर्ज उतारने के लिए सितंबर तक का समय मिल गया है। ग्रुप की ओर से रविवार को कहा गया कि इस बाबत कर्जदाताओं से उसका औपचारिक समझौता हो गया है।  यह समझौता उन ऋणदाताओं के साथ हुआ है जिन्होंने समूह की सूचीबद्ध कंपनियों जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और डिश टीवी इंडिया के शेयर गिरवी के तौर पर अपने पास रखे हैं। एसेल ग्रुप ने इससे पहले 27 जनवरी को कहा था कि कर्जदाताओं के साथ उसकी सहमति बन गई है। रविवार को उस सहमति को ही अंतिम और औपचारिक रूप दे दिया गया। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि समझौते के तहत समूह की निर्धारित सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर मूल्यों में बदलाव की स्थिति में कर्जदाता 30 सितंबर 2019 तक डिफॉल्ट की घोषणा नहीं करेंगे। 

error: Content is protected !!