कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही राजनीतिक जंग, लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम सामने आने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं के ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर पिछले दिनों भड़कीं ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर अपनी डिस्पले पिक्चर (डीपी) बदल दी है।
ममता बनर्जी की डीपी में ‘जय हिंद, जय बांग्ला’ लिखा नजर आ रहा है। ममता के साथ ही उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने भी अपनी डीपी बदल दी है। अब इसके बाद मंगलवार को टीएमसी कार्यकर्ता और दमदम के स्थानीय निवासियों ने पीएम मोदी को 10000 पोस्टकार्ड भेजें हैं, जिनमें वन्दे मातरम, जय हिंद और जय बांग्ला लिखा हुआ है।
WB: TMC worker &locals of Dum Dum send 10000 postcards to PM Modi, after writing Vande Mataram, Jai Hind&Jai Bangla on them. D Banerjee, council of south Dum Dum Municipality chairman says “We wanted to show what’s in minds of people. We don’t want to go&shout before his vehicle” pic.twitter.com/UlDU7LZOSW— ANI (@ANI) June 4, 2019
ममता बनर्जी ने रविवार को एक लंबा-चौड़ा फेसबुक पोस्ट अंग्रेजी, हिंदी और बांग्ला भाजपा में लिखकर भाजपा पर धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया। अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर राम के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी भी राजनीतिक दल की रैली व उनके दल के मतलब के लिए बनाए गए नारों से कोई समस्या नहीं है।
बता दें कि इस वक्त राजनीति इतनी हावी है कि इसमें लोगों की आस्था भी दब कर रह गई है। ईश्वर के नाम का इस्तेमाल हो रहा है और उससे ज्यादा इसपर बवाल हो रहा है। यहां तक कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के जोक्स भी आ रहे है, जिनमें बताया जा रहा है कि बाकी जगहें तो पुलिस 100 या अन्य नंबर डायल करने से आती है, लेकिन बंगाल में सिर्फ जय श्रीराम के नारे पर ही आ जाती है।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में करारी हार झेलनी वाली तृणमूल कांग्रेस के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘जय श्रीराम’ लिखे हुए 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय किया है। बंगाल से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने कहा- ‘हमने मुख्यमंत्री के आवास पर 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय किया है जिनपर ‘जय श्रीराम’ लिखा होगा।’ पार्टी का कहना है कि नारे लगाने से ममता बनर्जी के भड़कने पर यह निर्णय लिया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…