BareillyLive (मुम्बई) : RBI की तरफ से बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर हाल ही में बड़ी कार्यवाई की गयी थी, जिसमें BOB World App पर नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी थी। इसी के चलते अब बड़ौदा बैंक ने अपने 60 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। जांच में पाया गया था कि BOB World App में ये कर्मचारी बैंक और आरबीआई के बनाए नियम फॉलो नहीं कर रहे थे। आप को बता दें कि पिछले दिन आरबीआई की तरफ से बताया गया था कि BOB World App कुछ नियमों की अनदेखी कर रहा है। इसलिए इस ऐप पर नए ग्राहक अभी के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
आने वाले दिनों में और दिखेगा एक्शन, अभी की बात करें तो बैंक की तरफ से सीनियर अधिकारियों पर गाज गिरी है। जिसमें 6 से 7 जोनल ऑफिसर शामिल हैं। रिपोर्ट्स हैं कि आने वाले समय में और भी कई बड़ी कार्यवाही बैंक की तरफ से देखने को मिल सकती है।
शेयर मार्केट में खोया विश्वास, जैसे ही आरबी आई ने BOB World App पर रोक लगाई, वैसे ही अगले दिन से बैंक की हालत शेयर मार्केट में ठीक नहीं रही। पिछले 5 दिनों में शेयर 2 फीसदी से नीचे जा चुका है। साथ में आने वाले समय के लिए भी एक्सपर्ट की राय अभी निगेटिव है। यानी मतलब साफ है कि 1 महीना अभी बैंक के लिए ठीक नहीं हैं। शेयर के अलावा ग्राहक भी बड़ौदा बैंक के साथ नहीं जुड़ रहा है। 1 हफ्ते के आंकड़ों की बात करें तो नए ग्राहक जुड़ने की संख्या में 6.3 फीसदी की कमी आई है।
RBI ने रखी है बैंक के सामने ये शर्त, RBI ने बैंक के सामने कई शर्ते रखी हैं। RBI ने कहा है कि पहले बैंक अपने सभी ग्राहको के मोबाइल नंबर वैरिफाई करें, इसके बाद जो भी नियमों मे कमी हुई है, उसे पुख्ता किया जाए। सभी कुछ ठीक रहने के बाद में बैंक के BOB World App को ओपन कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट: हर्ष साहनी
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…