Business

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर: 20 रुपये तक महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस भी करेगी जेब ढीली

नयी दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का असर भारत में शेयर मार्कट और सर्राफा बाजार पर तो दिखने ही लगा है, इस आग की लपटें जल्द ही हमारी-आपकी जेबों को और झुलसाने वाली हैं। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की “दादागीरी”  के चलते पहले से ही उबाल मार रहे कच्चे तेल के दाम अब रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये हैं। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होते ही कच्चे तेल (brent crude) के दाम 8 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये हैं। इस समाचार को लिखे जाने तक कच्चे तेल  के दाम 103 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुके हैं। इससे पहले 2014 में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर के पार गये थे। इसके अलावा प्राकृतिक गैस के दाम भी उछाल मारने लगे हैं। इसके चलते आने वाले दिनों में रसोई गैस (LPG) और सीएनजी (CNG) के दाम भी 10 से 15 रुपये तक बढ़ सकते हैं।

विधानसभा चुनाव के बाद बढ़ सकते हैं दाम

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी को महंगाई का एक बड़ा झटका लग सकता है। विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं, इसके बाद पेट्रोल-डीजल महंगे हो सकते हैं क्योंकि आमतौर देखा गया है कि तेल कंपनियां चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाती हैं।

मांग के हिसाब से आपूर्ति नहीं होने से बढ़ रहे दाम

टेक्सास की ऑयल कंपनी पायनियर नेचुरल रिसोर्सेज के स्कॉट शेफील्ड ने एक दिन पहले ही कहा, “अगर पुतिन हमला करते हैं, तो कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर से 120 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं लेकिन अगर बाइडेन ईरान पर से प्रतिबंध हटाते हैं तो इनमें 10 डॉलर की गिरावट होगी। फिलहाल मार्केट में जितनी मांग है उतनी आपूर्ति नहीं है, इस वजह से कच्चा तेल 100 डॉलर के पार निकल गया है।” गौरतलब है कि रूस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है, ऐसे में युद्ध की स्थिति में सप्लाई लाइन बिगड़ने लगी है। इसके चलते तेल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं।

20 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल पार कर गई हैं। वहीं भारत की पेट्रोलियम कंपनियों ने 3 नवंबर 2021 से पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि तब से लेकर अब तक कच्चा तेल 20 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा महंगा हो गया है। आगे भी इसमें तेजी जारी रह सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे होती हैं निर्धारित?

जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसे बदला जाता था। 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण पेट्रोलियम कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया। इसी तरह अक्टूबर 2014 तक डीजल की कीमत भी सरकार निर्धारित करती थी लेकिन 19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने यह काम भी ऑयल कंपनियों को सौंप दिया। कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स, पेट्रोल-डीजल के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत निर्धारित करती हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago