aus vs sa,sa vs aus,aus vs sa dream11,aus vs sa dream11 team,australia vs south africa,sa vs aus dream11,aus vs sa dream11 prediction,sa vs aus dream11 prediction,aus vs sa playing 11,sa vs aus dream11 team,aus vs sa dream11 today,australia vs south africa highlights,aus vs sa match prediction,dream11 aus vs sa,dream11 sa vs aus,aus vs south africa,wi vs eng,sa vs aus dream11 today,ind vs pak,aus vs wisa,south africa vs australia,aus vs sa t-20

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को ग्रुप ए के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच कम स्कोर वाले इस मुकाबले में आखिरी ओवर तक रोमांच देखने को मिला। हालांकि अबू धाबी में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से बाजी अपने नाम की। 

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। आरोन फिंच का यह फैसला सही भी साबित हुआ जब दक्षिण अफ्रीका ने पहले पावरप्ले में 23 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीकी टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गंवाती चली गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाएगी लेकिन एडेन मारक्रम (40) और कागिसो रबाडा (19*) की पारियों ने टीम के स्कोर को 118 रन तक पहुंचाया। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोस हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जंपा सबसे सफल गेंदबाज रहे और तीनों ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में चार रन के स्कोर पर कप्तान आरोन फिंच का विकेट गंवा दिया। इसके बाद वॉर्नर और मिचेल मार्श भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि स्टीव स्मिथ (35) और ग्लेन मैक्सवेल (18) ने मिलकर टीम को संभाला और एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेकिन एक रन के अंदर ही दोनों बल्लेबाजों के आउट होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आ गई। हालांकि बाद में मार्कस स्टोइनिस (24) और मैथ्यू वेड (15) ने मिलकर एक मैच जिताऊ साझेदारी की और टीम को दो गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। 

By vandna

error: Content is protected !!