Virat Kohli

मुंबई। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी विराट कोहली ही लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के कैप्टन रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 वर्ल्ड के बाद विराट की लिमिटेड ओवर की कप्तानी छोड़ने की खबर से इन्कार कर दिया है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को मीडिया को बताया कि विराट की टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

दरअसल एक अंग्रेजी अखबार ने यह दावा किया था कि वर्तमान कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप सकते हैं। खबर में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद कोहली कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे।

error: Content is protected !!