नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई,BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि महिला टी20 चैलेंज (महिला आईपीएल) इस साल मई में फिर से होगा। उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि भविष्य में हम एक बड़े महिला आईपीएल की मेजबानी करने में सक्षम होंगे, लेकिन इस साल आईपीएल प्लेऑफ के दौरान वूमेन T20 चैलेंज का आयोजन जरूर होगा।”
गांगुली ने इसी के साथ आईपीएल 2022 के बारे में भी महत्वपूर्ण अपडेट दी। उन्होंने कहा कि इसके सभी मैच भारत में ही कराने का फैसला किया गया है। लीग राउंड के मुकाबले महराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल का वेन्यू बाद में तय किया जाएगा। इस बीच कुछ सूत्रों के अनुसार ये मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किए जा सकते हैं।
गांगुली ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बीसीसीआई ने भारत में ही सभी मैच कराने का फैसला किया है। बाहर आयोजन कराने का विकल्प तभी आजमाया जा सकता है जब देश में कोरोना बेकाबू हो जाए। मुंबई में तीन स्टेडियम और पुणे में मैच होने की वजह से टीमों को ज्यादा मूव नहीं करना होगा। मुंबई में वानखेडे, डीआई पाटिल और ब्रेबोर्न के रूप में तीन स्टेडियम हैं। पुणे में एक स्टेडियम है। टीमें बस से भी सभी वेन्यू का सफर तय कर सकती हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी टीमों ने ऐसा ही किया था। शारजाह, दुबई और अबुधाबी के बीच बस से ही सफर किया गया था।
आईपीएल के अगले सीजन से दो टीमों का इजाफा होगा। अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी लीग की नई टीमें होंगी। इससे मैचों की संख्या भी 60 से बढ़कर 74 हो जाएंगी।
टूर्नामेंट की तारीख को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को बताया है कि वह 27 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है। आपको याद होगा कि इससे पहले बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा था, “मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल का 15 वां सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा। अधिकांश टीम मलिकों ने अपनी इच्छा व्यक्त की कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए। बीसीसीआई भी हमेशा से भारत में ही 2022 का आयोजन करने के लिए उत्सुक था, जिसमें दो नई टीमें ‘अहमदाबाद और लखनऊ’ दिखाई देंगी। साथ ही हमारी पूरी कोशिश यही रहेगी कि आईपीएल भारत में बना रहे।”
2021 में आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन पहले भारत में ही किया गया था लेकिन कोरोना के कारण कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट को 29 मैचों के बाद बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराए गए थे। इससे पहले साल 2020 का पूरा IPL सीजन भी यूएई ने ही होस्ट किया था।
Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…
Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…