Doctors-Hospitals

A.K. Eye Hospital (ए. के. आई हॉस्पिटल, बरेली)

ए.के. आई हॉस्पिटल आपकी आंखों की सभी समस्याओं के समाधान का करीब चार दशकों से विश्वसनीय स्थान है। हमारा लक्ष्य आपकी आंखों को उच्चतम गुणवत्ता की देखभाल और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है। जिससे आप इस सुन्दर संसार को सुस्पष्ट रूप देख सकें। ए.के. आई हॉस्पिटल नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाओं और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एक सुपर स्पेशलिटी केन्द्र है। ए.के. आई हॉस्पिटल आपकी आंखों के उपचार के लिए अन्तरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सर्जरी के अत्याधुनिक उपकरण, मशीनें एवं सुविधाओं से युक्त है।

विशेषज्ञ उपचार

मोतियाबिन्द :

आंखों के अन्दर मौजूद प्राकृति लेन्सों को जब एक झिल्ली जैसी ढक लेती है, तो उसे मोतियाबिन्द कहते हैं। इसके इलाज के लिए हम विश्व के आधुनिकतम 1.4 मिमी माइक्रोइनसीजन कैटरैक्ट सर्जरी यानि (एमआईसीएस) तकनीक से मोतियाबिन्द का ऑपरेशन करते हैं।

एमआईसीएस (MICS) ही क्यों?

1- बिना टांका, बिना चीरा और बिना इंजेक्शन के दर्द रहित सर्जरी तकनीक।
2- अधिक सटीकता एवं सुरक्षित विधि है।
3- ऑपरेशन के बाद तीव्र एवं त्वरित सुधार।
4- सर्वश्रेष्ठ दृष्टि प्राप्ति में सहायक।

कालामोतिया यानि ग्लूकोमा :

जब आंख के अन्दर की दृष्टि नसें यानि ऑप्टिक नर्व्स इन पर दवाब बढ़ने से ध्वस्त हो जाती हैं तो दृष्टि में बाधा उत्पन्न हो जाती है। मरीज को अत्याधिक धुंधला दिखायी देता है। चूंकि समस्त विश्व में कालामोतिया यानि ग्लूकोमा का कोई स्थायी तरीका नहीं है जो नसों के ध्वस्त होने का कारण जान सके। इसलिए आंखों का नियमित चेकअप आवश्यक है, जिससे कालामोतिया शुरूआती दौर में ही पकड़ में आ जाये तो व्यक्ति को अंधेपन से बचाया जा सकता है।

कालामोतिया के मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधा :

1- ग्लूकोमा वर्क-अप, आंखों के दवाब की जांच।
2- दृष्टि क्षेत्र विश्लेषण यानि विजुअल फील्ड एनालिसिस।
3- ऑप्टिकल कोहेरेन्स टोमोग्राफी।

कॉर्निया :-

आंखों के ऊपर सबसे बाहरी परत को कॉर्निया कहते हैं। यह वस्तुतः आंख का लेन्स होता है। आंख की फोकस करने की शक्ति के 75 प्रतिशत इसी पर निर्भर करती है। कॉर्निया में कोई रक्त वाहिका नहीं होती, बल्कि इसमें तंत्रिकाओं का एक जाल होता है। इसको पोषण देने वाले द्रव्य वही होते हैं, जो आंसू और आँख के अन्य पारदर्शी द्रव का निर्माण करते हैं।

सुविधाएं :-
1-कॉर्नियल टोपोग्राफी, कॉर्निया की मोटाई की माप।
2-चश्मा हटाने के लिए लेसिक लेजर द्वारा इलाज।

रेटिना :-

हम आंख से जो दृश्य देखते हैं वह पहले कॉर्निया के माध्यम से आंख के रेटिना पर उसकी इमेज बनाता है। आंख के भीतर रेटिना बेहद नाजुक हिस्सा होता है। कई बार रेटिना के आसपास गैर-जरूरी झिल्ली बन जाने से आंखों की दृष्टि कम होने लगती है। डायबिटीज के मरीजों में रेटिना के खराब होने का खतरा ज्यादा रहता है। ए.के. आई हॉस्पिटल अपने और एम्स के विशेषज्ञों के माध्यम से रेटिना के इलाज के लिए समर्पित है।

सुविधाएं :-
1- फण्डस फोटोग्राफी के साथ डायबिटिक क्लीनिक।
2- डिजिटल फ्लारीसीन एंजियोग्राफी।
3- ऑप्टिकल कोहेरेन्स टोमोग्राफी।
4- अल्ट्रासोनो ग्राफी और
5- रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी फॉर प्री-टर्म बेबीज़।

अन्य सुविधाएं :-
1- डायबिटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल ब्रेक्स आदि।
2- आयु सम्बंधी नेत्र रोगों का निदान।
3- मोतियाबिन्द के बाद वाईएजी लेजर

Dr. Amit Tarafdar
Dr. Anirvan Tarafdar

डॉक्टर्स पैनल :-

डा. अमित तरफदार
डॉ. चैती तरफदार
डॉ. अनिर्वान तरफदार

सम्पर्क : 1136, संजय नगर स्टेडियम रोड, बरेली।
फोन : 0581-2301511

Follow us on Facebook

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago