BareillyLive : महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के 20 वे दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठयक्रम के 84 छात्र छात्राओं को गोल्ड मैडल प्रदान किए। गोल्ड मैडल पाने बालो में 70 छात्राएं और 14 छात्रों को पदक प्रदान किए। आज के कार्यक्रम में छात्राओं का प्रतिशत बहुत अधिक रहा, कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेश उपाध्याय और बरेली के सांसद सन्तोष गंगवार के साथ गांधी नगर गुजरात आईआईटी के निदेशक रजत मूना भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बोलते हुऐ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि आगे बढ़े तरक्की करें लेकिन आपने मां बाप को कभी न भूलें उन्होने कहा की देश निरंतर आगे बढ रहा है इसमें युवाओं की बड़ी भूमिका है, नई शिक्षा नीति से पाठयक्रम में आमूल चूल परिवर्तन हो रहा है इसलिए आने वाले समय में विश्वविद्यालयों को आत्म निर्भर बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। आगे G 20, के प्रतिनिधियों को देश के वारे में बताने में विश्व विद्यालयों की भी भूमिका रहेगी। रूहेलखंड विश्वविद्यालय के अलावा एसआरएमएस के तीन विद्यार्थियों को भी गोल्ड मेडल मिला, जिसमें एमबीबीएस टापर डा. सिद्धार्थ तनेजा, एमएस टापर डा. सारा रिजवी और एसआरएमएस कॉलेज आफ लॉ के एलएलबी टापर पारस प्रधान प्रमुख रहे।