रेली @bareillyLive. गणित दिवस (रामानुजन जयंती) पर संघटक महाविद्यालय भदपुरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां शिक्षकों ने विद्यार्थियों को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के बारे में बताया। प्राचार्य डॉ रुद्रमन ने.....

बरेली @bareillyLive. गणित दिवस (रामानुजन जयंती) पर संघटक महाविद्यालय भदपुरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां शिक्षकों ने विद्यार्थियों को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के बारे में बताया। प्राचार्य डॉ रुद्रमन ने छात्र छात्राओं को ‌श्रीनिवास रामानुजन के जीवन को फॉलो करने के लिए प्रेरित किया और कहा, “श्रीनिवास रामानुजन का पूरा जीवन ही विद्यार्थियों के लिए अनुसरणीय है और यह विश्व उनकी महान खोजों और प्रमेय से जाने जाते रहेंगे।”

संचालन करती डॉ प्रीति गुप्ता ने कहा, “श्रीनिवास रामानुजन जी जैसा महान गणितज्ञ शताब्दियों में एक ही बार आतें हैं।”

गणित शिक्षक डॉ रंजीत ने बताया की श्रीनिवास रामानुजन जी रिएमैंन सीरीज, हाइपरजियोमेट्रिक सीरीज जैसे क्षेत्रों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। तो वहीं गणित शिक्षक डॉ राजीव सिंह ने कहा, “रामानुजन, विश्व के महानतम गणितज्ञों में से एक हैं, इलिप्टिक इंटीग्रल्स और जीटा फ़ंक्शन के कार्यात्मक समीकरणों के क्षेत्रों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।”

डॉ प्रगति सक्सेना, शिशुपाल जी, डॉ बबीता, डॉ राजेंद्र ‌के साथ सभी सहायक आचार्य और छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रितिका मिश्र, डॉ ज्योति मिश्रा, डॉ ब्रजेश, डॉ बालकराम, डॉ गौरव उपाध्याय, डॉ रमेश निषाद, डॉ वीरपाल सिंह, डॉ अरविंद श्रीवास्तव , डॉ संतोष उपाध्याय समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित महाविद्यालय के सभी छात्र / छात्राओं ने विशेष सहयोग दिया । कार्यालय सहायक सुधीर चौहान समेत वीरेन्द्र, संतोष कुमार , आनंद और सूरजपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!