June 1, 2024

The Voice of Bareilly

IIT खड़गपुर – इंटर्नशिप की पेशकश में 50 फीसदी का इजाफा

iitकोलकाता। प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( में इस बार इंटर्नशिप की पेशकश में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। आईआईटी के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सत्र 2015-16 एक अगस्त से शुरू हुआ और पिछले साल की तुलना में इस साल पेशकश की संख्या 50 फीसदी तक बढ़ गई। वहीं, संस्थान परिसर में आने वाली कंपनियों की संख्या भी 33 फीसदी पहुंच गई।

गोल्डमैन सैश, ड्यूश बैंक, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स और नोमूरा जैसी शीर्ष वैश्विक ब्रांड की कंपनियों के अलावा एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर और रेकिट बेंकिसर ने भी परिसर का दौरा किया।

आईआईटी खड़गपुर के कॅरियर विकास केंद्र के अध्यक्ष प्रोफेसर एस. के. बराई ने बताया कि शीर्ष ब्रांड कंपनियों के इंटर्नशिप का मौका देने से इसके प्री प्लेसमेंट ऑफर्स (पीपीओ) में बदलने की संभावना अधिक है और इस तरह से ये कंपनियां खुद ही उन्हें अंतिम रूप से नौकरी की पेशकश कर देंगी।

आईआईटी के टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स जिमखाना के उपाध्यक्ष अटल आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि कॉरपोरेट जगत का उत्साह बहुविषयक कार्यक्रमों के कारण बढ़ा है।

एजेन्सी