नई दिल्ली। मशहूर बॉलिवुड एक्टर विनोद खन्ना ने 27 अप्रैल को लम्बी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनके चाहने वालों और परिवार के बीच वो हमेशा जिंदा रहेंगे। विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की एक फ़ोटो शेयर की है। इस तस्वीर में विनोद खन्ना अपने दोनों बेटों अक्षय और राहुल के साथ समुद्र के किनारे लहरों से खेलते नजर आ रहे हैं। ये दरअसल राहुल और अक्षय के बचपन की फ़ोटो है। तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा जैसे कल की ही बात हो।

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की मौज-मस्ती वाली यह तस्वीर देखकर उनके फैन्स एक बार फिर उदास होंगे। कहा जा रहा था कि विनोद खन्ना पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्हें सीरियस डिहाइड्रेशन के बाद हॉस्पिटलाइज़ कराया गया था, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार की भी खबरें आई, लेकिन अचानक 27 अप्रैल को उनकी मौत की खबर से उनके फैन्स अभी भी सदमे में हैं।

error: Content is protected !!