63 के हुए कमल हासन,लेकिन नहीं मनाएंगे BIRTHDAY,जानिये क्यों ?

चेन्नई।अभिनेता कमल हासन आज 63 वर्ष के हो गए हैं लेकिन वह इस बार चेन्नई में बारिश के कहर के कारण अपना जन्मदिन नहीं मना रहें हैं वे बारिश से प्रभावित लोगों के बीच जाएंगे और उनकी समस्या सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। कमल हासन के लाखों प्रशसंकों उनके जन्मदिन पर उन्हें ढेरों बधाई संदेश भेज रहे हैं।शुभकामनाओं के बीच कमल हासन के लाखों प्रशसंकों को आज के दिन का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि उनके चहेते अभिनेता ऐसा माना जा रहा था की कमल हासन आज के दिन अपने जन्मदिन पर राजनीतिक पारी की घोषणा करने वाले थे।

कमल हासन के प्रवक्ता ने बताया, ‘इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय किया है, जबकि चेन्नई के लोग बारिश से परेशान हैं। इसके बजाय वह अवडी में नरपानी इयक्कम (कल्याण आंदोलन) द्वारा बनाए गए मेडिकल कैंप जाएंगे।’ आज के दिन वे एक मोबाइल ऐप शुरू करेंगे। माना जा रहा है कि यह ऐप ही उनकी राजनीतिक पारी का मैदान तैयार करने की पहली सीढ़ी होगा।

उन्होंने कहा, ‘हर व्यक्ति कह रहा है कि मेरे जन्मदिन पर (सात नवम्बर) राजनीतिक पार्टी के नाम का खुलासा किया जायेगा।लेकिन मैं किसी बच्चे का जन्म हुए बगैर उसका नाम कैसे रख सकता हूं।’ हासन ने कहा, ‘मैं किसी शख्स के आदेश का इंतजार नहीं कर रहा हूं। मैं तैयारी कर रहा हूं।मुझे एक फिल्म की भूमिका के लिए तैयार होने के लिए ही कम से कम तीन महीने लगते है।इसलिए मैं किसी जल्दबाजी में नहीं हूं।’
उधर, चर्चा है कि मोबाइल एप के जरिए वे अपने चाहने वालों से कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन इकट्ठा करेंगे। यह धनराशी समाजसेवा के कामों में लगाई जाएगी। बताया जाता है कि इसी समाजसेवा से कमल हासन राजनीतिक पारी शुरू करेंगे। उनका यह कदम बिल्कुल उसी तरह होगा जिस तरह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पार्टी गठन के लिए जनता से एक-एक रुपये का अंशदान मांगा था।
अरविंद केजरीवाल उन दो मुख्यमंत्रियों में से एक हैं जिनसे कमल हासन ने पिछले दिनों मुलाकात की थी।अरविंद के अलावा उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की थी।एक बार उन्होंने खुद की पार्टी बनाने के भी संकेत दिए थे।
बता दें कि कमल हासन पिछले दिनों अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। उनके द्वारा दिए जा रहे बयानों को भी राजनीति की ओर बढ़ते कदम के तौर पर देखा गया है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago