बर्लिन। PM मोदी से आज बर्लिन में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मुलाकात की। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बर्लिन शहर में अपनी फिल्म ‘बेवॉच’ का प्रचार करने के लिए आयी है। अभिनेत्री ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।
https://www.instagram.com/p/BUtYm-GA64m/
प्रियंका ने फोटो के साथ लिखा है, ‘‘आज सुबह में मुझे मिलने के वास्ते समय देने के लिए नरेन्द्र मोदी सर को धन्यवाद.बर्लिन में इस तरह का एक शानदार संयोग बनना था।’’
Thank you for taking the time to meet me this morning @narendramodi Sir. Such a lovely coincidence to be in #berlin at the same time. 🙏🏼🇮🇳 pic.twitter.com/vLzUSH5WR1
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 30, 2017
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्विपक्षीय आर्थिक मामलों को मजबूत करने के लिए जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस के चार देशों की छह दिवसीय यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं।