https://bareillylive.in/entertainment-news/ajay-devgan-first-showed-his-film-tanhaji-the-unsung-warrior-to-school-children/

अजय जेवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’आज 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। बॉलिवुड में अपनी 100वीं फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को लेकर अजय देवगन काफी उत्साहित हैं यह उनके करियर की बेहद खास फिल्म कही जा रही है। यह फिल्म मराठा तान्हाजी मालुसरे पर आधारित हैं जो कि इतिहास का वीर योद्धा है। अजय जेवगन ने यह फिल्म सबसे पहले स्कूल के बच्चों को दिखाई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर भी किया है।

इन तस्वीरों में सिनेमाघर के अंदर स्कूल के बच्चे फिल्म देखते हुए नजर आ रहे हैं। मेकर्स के साथ मिलकर अजय ने बच्चों के लिए यह स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। फिल्म देखने के बाद स्कूली बच्चों ने अजय से ऑटोग्राफ भी लिए और उनके साथ ढेर सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाई।

By vandna

error: Content is protected !!