big b amitabh bachchanमुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह अपनी ‘पीकू’ को-स्टार दीपिका पादुकोण के साथ फिर से काम करने को तैयार हैं। पिछले महीने अपनी नयी फिल्म ‘वजीर’ के टीजर लांच के दौरान अमिताभ से ‘पीकू’ की सफलता पार्टी में उन्हें नहीं बुलाने पर दीपिका द्वारा माफी मांगे जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा था, ‘जो बीत गयी सो बात गयी।’ आज रात यह पूछने पर कि क्या वह दोबारा दीपिका के साथ काम करेंगे, 72 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘क्यों नहीं।’

aims1aims3 aims4

error: Content is protected !!