बॉक्स ऑफिस पर छाई अमिताभ की ‘वजीर’, 3 दिन में की शानदार कमाई!

मुंबई, 11 जनवरी। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता फरहान अख्तर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वजीर’ ने रिलीज के पहले तीन दिन में अच्छी कमाई कर ली है। ‘वजीर’ के मुकाबले कोई बड़ी फिल्म न होने की वजह से इसको फायदा मिला है।  रिलीज के पहले दिन ‘वजीर’  ने 5.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि तीन दिन में फिल्म 21.01 करोड़ कमाने में सफल रही। बिजॉय नांबियर अभिनीत फिल्म ‘वजीर’ को मल्टीप्लेक्सों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बताते चले कि फिल्म ने विदेशों में पहले दिन 4.07 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए ‘वजीर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी। तरण ने ट्वीट करते हुए बताया कि रिलीज के पहले दिन यानि शुक्रवार को ‘वजीर’ ने 5.61 करोड़, शनिवार को 7.16 करोड़ रुपये और रविवार को 8.24 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इस तरह से फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 21.01 करोड़ रुपये कमा लिए।

गौरतलब है कि फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने एक बयान में कहा था कि यह बात बेहद दिलचस्प है कि फिल्म की शुरुआत मात्र 10 फीसदी दर्शकों के साथ हुई, जो शुक्रवार के अंत तक 80-90 फीसदी तक पहुंच गई। शनिवार को भी अधिकांश सिनेमाघरों में शो हाउसफुल रहे, जिसके लिए मैं दर्शकों का आभारी हूं।

फिल्म में अदिती राव हैदरी, नील नितिन मुकेश तथा जॉन अब्राहम भी भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म दो असामान्य मित्रों की अनोखी कहानी है, जिसमें अमिताभ चेस ग्रैंडमास्टर की भूमिका में हैं, तो वहीं फरहान एटीएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago