bajrangi bhaijaanमुंबई, 26 जुलाई। सलमान खान अभिनीत ‘बजरंगी भाईजान’ केवल एक सप्ताह में 200 करोड़ रूपये कमाने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार को 20 . 05 करोड़ रूपये की कमाई की।

वितरक इरोज इंटरनेशनल ने एक बयान में कहा, ‘‘बजरंगी भाईजान ने दूसरे शनिवार को :भारत में: 20.05 करोड़ रूपये की भारी कमाई की।’’ रिलीज के पहले दिन :17 जुलाई: 27 . 25 करोड़ रूपये कमाने वाली इस फिल्म ने बीते सप्ताहांत पर 36 . 60 करोड़ और 38 . 75 करोड़ रूपये कमाए थे।

कारोबार विश्लेषक तरन आदर्श ने ट्वीट किया कि ‘बजरंगी भाईजान’ का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को भारी बढोत्तरी देखने को मिली। फिल्म ने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को 13 . 15 करोड़ रूपये और शनिवार को 20 . 05 करोड़ रूपये कमाए। इस फिल्म की कुल कमाई 217 . 82 करोड़ रूपये हो गई है। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर खान, नवाजुददीन सिददीकी और अभिनेत्री हष्राली मल्होत्रा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

एजेन्सी
error: Content is protected !!