बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का आज गुरुवार को 31 वां जन्मदिन है। दीपिका पादुकोण एक कमाल की अभिनेत्री है जो अपनी खूबसूरती के साथ साथ अदाकारी की छाप भी दर्शकों पर छोड़ जाती हैअपने खूबसूरत लुक्स और इंटेलीजेंट अप्रोच से दीपिका ने बहुत जल्दी बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर ली है. मॉडल से अभिनेत्री बनी खूबसूरत दीपिका पादुकोण अच्छी बैडमिंटन प्लेयर भी है |बॉलीवुड में खास पहचान बनने के बाद अब दीपिका ने हॉलीवुड की ओर रुख किया है। दीपिका विन डीजल के साथ फ़िल्म ‘XXX : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में नजर आएंगी।
दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के शहर कोपेनहेगन में हुआ| इनके पिता प्रकाश पादुकोण एक अच्छी पहचान प्राप्त बैडमिंटन प्लेयर रह चुके है और माता उजाला एक ट्रेवल agent थी | दीपिका की छोटी बहन भी है अनिषा जो कि गोल्फ खेलती है और खुद दीपिका एक अच्छी बैडमिंटन प्लेयर थी क्योंकि इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी खेल से जुडी है | दीपिका के दादा रमेश मैसूर बैडमिंटन Association के सचिव थे | दीपिका का परिवार जब वो एक साल की थी तभी बैंगलोर शिफ्ट हो गया था |उन्होंने बेंगलुरु के सोफिया हाई स्कूल और माउंट कार्मेल कॉलेज से अपनी एजुकेशन ली।उन्होंने इग्नू से सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया. लेकिन उन्हें तो कुछ और ही करना था।बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक वेतन पाने वाली अभिनेत्री है।अपने स्टारडम को अच्छी तरह संभालकर चलने वाली दीपिका सोशली भी काफी एक्टिव हैं. दीपिका ने लिव, लव, लॉफ नाम की संस्था की नींव रखी है। ये संस्था लोंगों को मेंटली हेल्दी रहने में मदद करती है।
साथ ही दीपिका ने हाल ही में ऑल अबाउट यू नाम से अपना क्लॉथिंग चेन भी शुरु किया है।दीपिका के लिए यह महीना काफी स्पेशल होगा क्योंकि उनकी हॉलीवुड फिल्म’XXX : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’इसी महीने रिलीज होने वाली हैं।
दीपिका पादुकोण हॉलीवुड की इस फिल्म में एक अहम् भूमिका निभा रही हैं। दीपिका अपने बर्थडे के दिन इसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त रहने वाली हैं।
दीपिका के करीबी सूत्रों ने बताया की उनका जन्मदिन काफी व्यस्त शेड्यूल से भरा होगा. इस समय दीपिका फिल्म के प्रमोशन के लिए वह मैक्सिको गयी हैं और वहां पर वह कई प्रमोशनल एक्टिविटी का हिस्सा बनेंगी और मीडिया से रूबरू होंगी| इस बिज़ी शेड्यूल में दीपिका के साथ ‘XXX : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ की पूरी टीम रहेगी।
Awards –दीपिका को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है औरअवार्ड्स प्रमुख कुछ जो निम्न है –फिल्म ओम शांति ओम के लिए उन्हें 2008 में फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला पुरस्कार दिया गया |
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स: पीकू, बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला- रामलीला. साथ ही दीपिका 6 बार बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट हो चुकी हैं।
आईफा अवॉर्ड्स: अलग-अलग कैटेगरी में 6 अवॉर्ड्स और 7 नॉमिनेशन।
स्क्रीन अवॉर्ड्स: अलग-अलग कैटेगरी में 9 अवॉर्ड्स और 6 नॉमिनेशन।
स्टारडस्ट अवॉर्ड्स: अलग-अलग कैटेगरी में 3 अवॉर्ड्स और 9 नॉमिनेशन।
इनके अलावा दीपिका पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड्स, प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवॉर्ड्स और एशियन फिल्म अवॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. साथ ही कई नेशनल-इंटरनेशनल रिकॉग्निशन अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं।
दीपिका पादुकोण केजन्मदिन पर हमारी हार्दिक शुभकामनाये