जन्मदिन विशेष :44 के हुए बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक सोनू निगम

नयी दिल्ली :सोनू निगम [golden voice of india]आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोनू निगम बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक होने के साथ साथ एक अच्छे कॉमेडियन और टेलीविजन होस्ट भी हैं।अगम कुमार निगम और शोभा निगम दम्पति के घर में जन्मे सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को फरीदाबाद हरियाणा में हुआ । सोनू निगम के पिता एक स्टेज सिंगर थे, जिन्होंने बाद में बॉलीवुड के बहुत सारे हिट गाने गाए और खूब नाम कमाया तथा सोनू की माता एक गृहणी थी । सोनू निगम की दो बहाने भी हैं जिनका नाम निकिता निगम और मीनल निगम है ।सोनू निगम को भी माता पिता की तरह बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी थी।

फरीदाबाद में जन्मे सुपरस्टार गायक सोनू निगम ने 3 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था सोनू निगम के ममी और पापा दोनों अच्छा गाते हैं इसलिए संगीत उनके अन्दर भी बचपन से कूट कूट कर भरा था सोनू निगम कहते हैं कि 1976 में जब वो 3 साल के थे तब उनके पापा किसी स्टेज पर गा रहे थे तो सोनू निगम ने भी back stage पर रोना शुरू कर दिया। और गाने की जिद करने लगे तो उनकी मामी पापा परेशांन हो गए की ये कैसी जिद है, क्योंकि उस से पहले उनके मामी पापा ने सोनू को कभी गाते हुए नहीं था। तो वो सोचने लग गए की गा पायेगा या नहीं और ऐसे में किसी ने सोनू की माँ को समझाया कि बच्चा है गाने दिजिये। तो तब सोनू निगम स्टेज पर गए और उन्होंने अपने पापा के साथ मोहम्मद रफ़ी साहब का गया हुआ गाना क्या हुआ तेरा वादा गाना गाया।

अपनी स्कूली पढाई के दौर में वे शादी पार्टी में गया करते थे और समय समय पर गायकी के सभी प्रतियोगिताओ में भाग भी लेते थे। 1980 में मुंबई आकार उनको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन सोनू निगम के अन्दर आत्मविश्वास मेहनत करने की लगन और धैर्य सब कुछ मौजूद है। इसी लिए तो वो फर्श से अर्श तक की बुलंदियों पर पहुचे उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, पंजाबी, कन्नड़, नेपाली, उड़िया ,गढ़वाली, असमिया भाषाओ में गाने गाये हैं।

उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में भी हाथ अजमाया था लेकिन उनकी ज्यादा रूचि बचपन से ही गायकी में थी. इसलिए अभिनय से ज्यादा उनको गायकी ने ही शौहरत दी। multi talented सोनू निगम बहुत स्टेज शो कर चुके थे बहुत एल्बम में भी गा चुके थे लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने अपना पहला गाना फिल्म ‘जनम'(1990) के लिए गाया, जो फिल्म किसी कारण से रिलीज़ ही नहीं हो पायी।

उसके बाद सोनू निगम ने फिल्म सनम के लिए ‘अच्छा सिला दिया’’ गीत गाया। जिसको काफी सराहा गया । फिर 1995 में वे पापुलर टीवी शो सा रे गा मा पा होस्ट करने लगे । फिर उन्होंने 1997 में आयी फिल्म बॉर्डर में संदेसे आते हैं गाना गया जो सब की जुबान पर छा गया और उस गाने ने सोनू निगम को बॉलीवुड में एक प्रोफ्फेश्नल गायक के रूप में स्थापित कर दिया । उसके बाद से सोनू ने कल हो न हो, कभी अलविदा न कहना, सूरज हुआ मद्धम, दो पल , इन लम्हों के दामन में, भी मुझमें कहीं बाकि थोड़ी सी है ज़िन्दगी, जैसे सदाबहार गाने दिए । इसीलिए सोनू निगम को golden voice of india भी कहा जाता है ।

सोनू निगम के पास आज दर्जनों पुरुस्कार के साथ साथ धन दौलत और शौहरत सब कुछ है । और बॉलीवुड में डिमांड भी बहुत है। फिर भी वे अपने हर एक गाने को ध्यान से सोचने समझने के बाद ही गाते हैं, चाहे उनका साल में एक ही गाना क्यों न आये ।सोनू निगम classical,rock,pop लगभग सभी शैलियों में गाने गाते हैं इसलिए उनको बॉलीवुड का versatile singer भी कहा जाता है।
सोनू निगम Top 10 popular song

1-संदेसे आते हैं
2-दीवाना दिल
3-कल हो न हो
4-कभी अलविदा न कहना
5-पहली पहली बार बलिये
6-साथिया रे
7-तुम्ही देखो ना
8-सोनियो
9-सूरज हुआ मद्धम
10-शुकरान अल्लाह
आज तक दर्जन फिल्म फेयर अवार्ड, मिर्ची म्यूजिक अवार्ड,जी सिने अवार्ड को अपने नाम कर चुके हैं। वैसे तो उनके अवार्डो की लिस्ट बहुत लम्बी है लेकिन उनको मिले कुछ मुख्य अवार्ड देखते हैं ।

सोनू निगम अवार्डस लिस्ट

2017 – हरियाणा गौरव सम्मान अवार्ड,2016 – Lions Gold Award,2015 – सोनू निगम और विक्रम घोष को “jal” की कम्पोजीशन के लिए नोमिनेट किया गया,2015 – Socialathon Person of the Year,2013 – MTV म्यूजिक एंड विडियो अवार्ड,2013 – बेस्ट मेल वोकलिस्ट फॉर अभी मुझमे कही,2013 – लायंस गोल्ड अवार्ड फॉर अभी मुझमे कही,2013 – जी सिने अवार्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर फॉर अभी मुझमे कही,2013 – बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर फॉर अभी मुझमे कही,2013 – रॉयल स्टैग मिर्ची म्यूजिक अवार्ड फॉर बेस्ट मेल वोकलिस्ट फॉर अभी मुझमे कही,2012 – लायंस गोल्ड अवार्ड फॉर फेवरेट एवरग्रीन सिंगर,2012 – GIMA फॉर बेस्ट ग्लोबल इंडियन कोलाब्रेशन,2011 – GIMA फॉर MTV यूथ आइकॉन,2011 – गीतांजलि वोव्व अवार्ड फॉर लाइव पर्सनालिटी,2010 – GIMA फॉर बेस्ट लाइव परफ़ॉर्मर मेल,2010 – GIMA फॉर मोस्ट पॉपुलर सोंग आल इज वेल,2010 – अमर रिश्ते अवार्ड फॉर जी आइकॉन,2010 – बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड फॉर सिंगर ऑफ़ डिकेड,2009 – इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड फॉर बेस्ट मेल सिंगर,2009 – फिल्म फयर अवार्ड,2008 – एनुअल सेंट्रल यूरोपियन अवार्ड,2008 – GBPA अवार्ड फॉर बेस्ट सिंगर,2008 – फिल्म फेयर अवार्ड फॉर कन्नडा बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर,2008 – इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड फॉर बेस्ट सिंगर मेल.

सोनू निगम ने अभिनय में भी अपना हाथ अजमाया और जानी दुश्मन, लव इन नेपाल फिल्मो में भी काम किया लेकिन अभिनय में उनको ज्यादा सफलता नहीं मिली। वो अपनी संगीत की कला के लिए ही पूरी दुनिया में मशहूर हैं सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि उनके गीत संगीत के फैन देश विदेशो के लोग भी है सोनू निगम आज बुलंदियों पर है ।और हिंदी सिनेमा जगत में एक मिसाल हैं ।वो अपने पसंदीदा सिंगर रफ़ी जी को मानते हैं आज बॉलीवुड में लीडिंग सिंगर में सोनू निगम का नाम सबसे उपर है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago