जन्‍मदिन विशेष : आज है किशोर कुमार की 89वीं जयंती, जानें गीतों के जादूगर की कुछ खास बातें

गायक, संगीतकार, अभिनेता, निर्माता, लेखक यानी बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार की आज 89वीं जयंती है।

किशोर कुमार ने 1948 में अपना पहला गाना ‘मरने की दुआ क्यों मांगूं’ फिल्म ‘जिद्द’ के लिए गाए थे। यह गाना उन्होंने देव आनंद के लिए गाना गाया था।

किशोर कुमार ने सुपरहिट गानों के साथ ही सुपरहिट फिल्में दी

किशोर कुमार ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सारे सुपरहिट गानों के साथ ही सुपरहिट फिल्में दी हैं।

आवाज उधार देने पर सिर्फ एक रुपये का मेहनताना

किशोर कुमार के बारे में एक मजेदार बात यह है कि उनकी शुरुआत की कई फिल्मों में मोहम्मद रफी ने आवाज दी थी। मोहम्मद रफी ने फिल्म ‘रागिनी’ और ‘शरारत’ में किशोर कुमार को अपनी आवाज उधार देने पर सिर्फ एक रुपये का मेहनताना लिया था।

अपनी आवाज से लाखों दिलों को अपना बनाया

70-80 के दशक में जितने लोगों ने संगीतकार मोहम्मद रफी की आवाज को पसंद किया था, उतने ही लोगों नें किशोर दा की आवाज को भी पसंद किया। किशोर दा ने अपनी आवाज से लाखों दिलों को छूकर अपना बनाया था और आज भी किशोर कुमार की आवाज के लोग फैन हैं।
किशोर कुमार ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सारे सुपरहिट गानों के साथ ही सुपरहिट फिल्में दी हैं।

आवाज उधार देने पर सिर्फ एक रुपये का मेहनताना

किशोर कुमार के बारे में एक मजेदार बात यह है कि उनकी शुरुआत की कई फिल्मों में मोहम्मद रफी ने आवाज दी थी। मोहम्मद रफी ने फिल्म ‘रागिनी’ और ‘शरारत’ में किशोर कुमार को अपनी आवाज उधार देने पर सिर्फ एक रुपये का मेहनताना लिया था।

70-80 के दशक में जितने लोगों ने संगीतकार मोहम्मद रफी की आवाज को पसंद किया था, उतने ही लोगों नें किशोर दा की आवाज को भी पसंद किया। किशोर दा ने अपनी आवाज से लाखों दिलों को छूकर अपना बनाया था और आज भी किशोर कुमार की आवाज के लोग फैन हैं।

‘दुखी मन मेरे’ गीत से अपनी ऐसी जमाई  धाक

किशोर दा ने 1957 में बनी फिल्म ‘फंटूश’ में ‘दुखी मन मेरे’ गीत से अपनी ऐसी धाक जमाई कि जाने माने संगीतकारों को किशोर कुमार की प्रतिभा का लोहा मानना पड़ा। इसके बाद एसडी बर्मन ने किशोर कुमार को अपने संगीत निर्देशन में कई गीत गाने का मौका दिया।

आठ फिल्म फेयर पुरस्कार मिले

किशोर दा ने हिन्दी के साथ ही तमिल, मराठी, असमी, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम और उड़िया फिल्मों के लिए भी गीत गाए. उनको आठ फिल्म फेयर पुरस्कार मिले. उनको पहला फिल्म फेयर पुरस्कार 1969 में फिल्‍म ‘अराधना’ के गीत ‘रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दीवाना’ के लिए दिया गया था।

फिल्मों का निर्देशन भी किया

किशोर कुमार ने 81 फिल्मों में अभिनय किया और 18 फिल्मों का निर्देशन भी किया। फिल्म ‘पड़ोसन’ में उन्होंने जिस मस्तमौला आदमी के किरदार को निभाया और वही किरदार वह जिंदगीभर अपनी असली जिंदगी में निभाते रहे।

हर गाने में जिंदगी के फलसफे

किशोर कुमार फिल्मी दुनिया वो गायक थे, जिनके हर गाने में जिंदगी के फलसफे थे. 1974 में आई फिल्म ‘इम्तिहान’ का यह गाना ‘रुक जाना नहीं तू कभी हार के’ और फिल्म ‘अमर प्रेम’ का यह गाना ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ जैसे गोने आज भी जहन में गूंजते हैं।

जब किशोर कुमार को ऑल इंडिया रेडियो में बैन कर दिया गया

1975 से 1977 तक 21 महिनों की इमरजेंसी के दौरान किशारे कुमार को सरकार की तरफ से एक प्रस्‍ताव मिला। उन्‍हें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 20 सूत्री प्रोग्राम के लिए बनाए गए गानों को अपनी आवाज देनी थी, मगर उन्‍होंने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसकी वजह से किशोर कुमार को ऑल इंडिया रेडियो में बैन कर दिया गया था।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

6 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago