बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का हार्ट अटैक से निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नयी दिल्ली। बॉलीवुड की हवा-हवाई चांदनी यानी श्रीदेवी अपने करोड़ों चाहने वालों को छोड़ गयीं। शनिवार को देर रात दुंबई में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। वह वहां अपने परिवार से साथ एक शादी समारोह में गयी थीं। उन्हें दुबई में अचानक दिल का दौरा पड़ा और प्राण पखेरु उड़ गये। श्रीदेवी के निधन की खबर से समूचा बॉलीवुड और उनके करोड़ों प्रसंशक सदमे में हैं।  श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुम्बई में किया जाएगा। इसके लिए उनका पार्थिव शरीर मुम्बई लाया जाएगा। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी श्रीदेवी के निधन पर शोक प्रकट किया है।

जैसे ही श्रीदेवी के निधन की सूचना मिली उनके अंधेरी स्थित घर के बाहर बड़ी संख्या में उनके फैन्स रात से जमा होना शुरू हो गये। मुंबई पुलिस ने श्रीदेवी के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी है। श्री देवी सिर्फ 54 साल की थीं।

बॉलीवुड स्तब्ध, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे करोड़ों फैंस के दिल को तोड़ कर चली गईं। उनके परिवार और करीबी सहयोगियों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री के दफ्तर की ओर से ट्वीट करके दुःख जताया गया। कहा है कि ’प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूं। लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार किरदार निभाए। मैं इस दःुख की घड़़ी में उनके परिवार के साथ हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ’’श्री देवी सर्वगुण संपन्न अभिनेत्री थीं, अमिताभ बच्चन ने सही कहा है कि अचानक उनके जाने से घबराहट हो रही है. उनका व्यक्तित्व शानदार था। यकीन नहीं हो रहा कि श्रीदेवी हमारे साथ नहीं रहीं।’’

रात करीब तीन बजे ये खबर सुनते ही बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर दुःख को प्रकट किया। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा- न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- मेरे पास शब्द नहीं हैं। जिन्हें उनसे प्यार था उनके लिए मैं शोक प्रकट करती हूं।

बता दें कि श्रीदेवी को जिस वक्त शनिवार देर रात हार्ट अटैक हुआ, वह अपने पति बॉनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में थीं। बोनी कपूर के भाई संजय कपूर ने इस खबर की पुष्टि की है। ये लोग एक्टर मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई में थे। श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम थी जो पिछले साल 2017 में आई थी। इसे रवि उदयवार ने डायरेक्ट किया था और प्रॉड्यूसर थे श्रीदेवी के पति बॉनी कपूर। फिल्म में श्रीदेवी के साथ अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने भी भूमिका निभाई थी।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago