मुंबई।गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड के सितारों ने देश और गणतंत्र को सलामी देकर देशभक्ति की भावना व्यक्त की साथ ही साथ सितारों ने इस मौके पर फैंस को शुभकामनाएं दी ।
अमिताभ बच्चन,आमिर खान और जावेद अख्तर सहित हिन्दी फिल्म जगत के कलाकारों ने देश को सलामी दी और 68 वें गणतंत्र दिवस पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी।अमिताभ बच्चन ने तिरंगे के साथ तस्वीरें साझा की हैं और लिखा है, ‘हैप्पी रिपब्लिक डे.. सभी को शुभकामनाएं.. जय हिन्द। 26 जनवरी।’
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये आमिर ने ट्वीट किया है, ‘आप सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।’ गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा है, ‘‘सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।’ ‘एम एस धोनी’ के कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा है, ‘देश के प्रति प्यार एक शानदार बात है।’ अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, ‘हम सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।’अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ट्वीट कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। फिल्म निर्माता कुणाल कोहली, अभिनेता वरूण धवन, अर्जुन कपूर, अभिनेत्री रेणुका शहाने, रणदीप हुड्डा, आफताब शिवदसानी, अदिति राव हैदरी, दीया मिर्जा जैसे कलाकारों ने अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी है।
भाषा