फिल्म जगत ने भंसाली पर हमले को बताया भयावह और मूखर्तापूर्ण

मुंबई। निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही ‘पद्मावती’ फिल्म की शूटिंग के दौरान जयपुर में उन पर हुये हमले की फिल्म जगत ने एक सुर में आलोचना की और इसे भयावह, मूखर्तापूर्ण और लोकतंत्र का मजाक करार दिया।

जयपुर के जयगढ़ किला में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भंसाली पर राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले समूह करणी सेना के कार्यकर्ताओं के हमला किया। उन्होंने सेट पर तोड़-फोड़ भी की।

इस घटना को लेकर प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, अनुराग कश्यप, अनुष्का शर्मा, ऋषि कपूर, फरहान अख्तर, उमंग कुमार, सुधीर मिश्रा, आलिया भट्ट, रितिक रोशन और सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया।

जौहर ने ट्वीट किया, ‘संजय लीला भंसाली के साथ आज जो कुछ हुआ उसे मैं भूल नहीं पा रहा। बेबस महसूस कर रहा हूं और गुस्से में हूं। यह हमारा भविष्य नहीं हो सकता। फिल्म निर्माता और उनकी अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किसी बात का हल नहीं है। कथित इतिहासकार और नैतिक पुलिस, यह घृणास्पद है।’ अनुराग कश्यप ने भी फिल्म जगत से एकजुट होने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘क्या एक बार फिर फिल्म जगत साथ आकर कदम उठा सकता है और इन बकवास करने वाले लोगों के दबाव में आने से इनकार कर सकता है?’ कश्यप ने कहा, ‘करणी सेना को शर्म आनी चाहिए। आपके कारण मैं राजपूत होने पर शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं।’

भंसाली के साथ ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि वह इस घटना से ‘दुखी’ हैं। उन्होंने लिखा है, ‘संजय लीला भंसाली के साथ जो कुछ हुआ उससे मैं दुखी हूं। हमारे पूर्वजों ने हमें हिंसा नहीं सिखाई।’ भंसाली के साथ ‘गुजारिश’ में काम करने वाले अभिनेता रितिक ने कहा कि इस घटना से वह ‘गुस्से’ में हैं।

फरहान ने भी फिल्म जगत के लोगों से एकजुट रहने की अपील की है। आशुतोष गोवारिकर ने भी ट्वीट कर भंसाली के साथ खड़े होने की बात कही। भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) ने भी हमले की निंदा की और सरकार से इस पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। सुधीर मिश्रा ने भी ट्वीट कर हमले की निंदा की है।

फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की है। फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने भी इस घटना की आलोचना की है।

अभिनेत्री निमरत कौर, प्रीति जिंटा, आलिया भट्ट, जाने माने अभिनेता रिषी कपूर, रिचा चड्ढा, निर्देशक उमंग कुमार, राहुल ढोलकिया, रितेश देशमुख, सुशांत सिंह राजपूत, निखिल आडवानी, अथिया शेट्टी, हषर्वर्धन कपूर, सनी लियोनी, संजय गुप्ता, चेतन भगत, बिपाशा बसु, यामी गौतम, अनुभव सिन्हा, बोमन ईरानी, फराह खान, विशल ददलानी, हुमा कुरैशी ने भी हमले की निंदा की है। शबाना आजमी, परिणीति चोपड़ा, महेश भट्ट ने भी ट्वीट कर घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है।

भाषा

bareillylive

Share
Published by
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago