Brahmastra Promotion in Visakhapatnam: बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के प्रमोशन के लिए वो विशाखापट्टनम में गाड़ी से सड़क पर रैली निकालते देखा गया है, जहां भारी संख्या में फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही एक्टर के एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम का वीडियो (Ranbir Kapoor In Visakhapatnam) इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
जिसमें उन्हें फैंस का अभिवादन करते देखा जा सकता है। सिर्फ नॉर्थ में ही नहीं साउथ में भी रणबीर कपूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस ने उनके स्वागत के लिए कई किलो वजनी फूलों की माला तैयार की थी, जिसे क्रेन की मदद से एक्टर को पहनाया गया। रणबीर का ये वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर के लिए फैंस ने भारी-भरकम माला तैयार की हुई थी, जिसे एक्टर को पहनाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। अपने लिए फैंस का ये प्यार देखकर रणबीर भी काफी खुश थे।
रणबीर कपूर के वायरल वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में आरके, व्हाइट कलर की गाड़ी के सनरूफ से निकलकर फैंस और मीडिया से गुफ्त-गू करते देखे जा रहे हैं। वहीं, रणबीर व्हाइट कुर्ता-पजामे में काफी ज्यादा फबे हैं। वहीं, वीडियो के आगे के हिस्से में एयरपोर्ट पर रणबीर के ग्रैंड वेलकम का नजारा देखने को मिला है।
रणबीर कपूर का स्पॉटेड वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसपर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’इतने प्रमोशन की क्या जरूरत है।’ दूसरे ने लिखा,’इतनी ग्रैंड रैली किस बात की।’ एक अन्य लिखते हैं,’आलिया भट्ट कहा हैं।’ दूसरी ओर एक्टर के फैंस उनकी तारीफ करते हुए लव वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे जा रहे हैं।
बता दें कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। मैग्नम ओपस फिल्म 09.09.2022 को 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो जाएगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी लीड रोल्स में हैं।