कान : कान फिल्म फेस्टिवल 2017 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर सिंड्रेला लुक में पहुंचकर जादुई समां बांधा। माइकल सिनको के नीले रंग के ब्रोकेड बॉल गाउन में 43 वर्षीय अभिनेत्री एकदम शाही अंदाज में नजर आ रही थी।
ऐश्वर्या इस मौके पर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाए, बेहद सादे श्रृंगार और बिना कोई गहना पहने पहुंचीं। रेड कार्पेट पर अपने लंबे बालों को खुला छोड़ अभिनेत्री ने विश्वभर की मीडिया का ‘नमस्ते’ कर अभिवादन किया।