नयी दिल्ली, 01 अगस्त। पहलाज निहलानी के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का अध्यक्ष पद संभालने के ठीक बाद वितरित किये गए विवादास्पद शब्दों की एक सूची को अधिकतर सदस्यों द्वारा इसके विरोध में वोट करने के कारण वापस ले लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मुंबई में कल बोर्ड की बैठक में मुद्दे पर चर्चा हुयी जहां अधिकतर सदस्यों ने राय जतायी कि ऐसे शब्दों पर प्रतिबंध लगाने के बजाए इसे फिल्म के संदर्भ में देखना चाहिए।
कल की बैठक में हिस्सा लेने वाले बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘‘मुद्दे पर चर्चा हुयी और अधिकतर सदस्यों ने सूची वापस लिये जाने का समर्थन किया। और चूंकि अधिकतर ने इस पर विचार जताया इसलिए यह फैसला किया गया।’’
बोर्ड के अध्यक्ष निहलानी ने आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध वाली विवादास्पद सूची वितरित की थी लेकिन इस पर विवाद पैदा होने के बाद इसे रोक दिया गया और इसपर ज्यादा विचार विमर्श करने की जरूरत जतायी गयी । सूची में उल्लेखित सभी शब्दों पर प्रतिबंध लगाने की कवायद पर फिल्मकारों ने एतराज किया और जिस तरह विवाद पैदा हुआ उसपर सूचना और प्रसारण मंत्रालय भी खुश नहीं था।
सदस्य ने कहा, ‘‘बोर्ड ने तत्काल योजना पर भी चर्चा की जिसके तहत कुछ निश्चित राशि अदाकर फिल्मकार जल्दी से अपनी फिल्मों को प्रमाणित कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।’’