नयी दिल्ली।भारतीय टीम के फास्ट बॉलर इशांत शर्मा की शादी शुक्रवार रात बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह से हो गई। इस दौरान इशांत ने रेड और गोल्डन कलर की शेरवानी पहन रखी थी, तो वहीं प्रतिमा पीले कलर के शादी के जोड़े में नजर आईं।
इशांत शर्मा की शादी के इस खास लम्हें और खास बनाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी और युवराज सिंह भी यहां पहुंचे।कप्तान धोनी और युवी के अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त भी इस शादी का हिस्सा बनें और जमकर मस्ती की. ईशांत की शादी गुड़गांव के एक फॉर्म हाउस में हुई.
इसी साल 19 जून को इशांत और प्रतिमा की सगाई हुई थी। इशांत ने प्रतिमा को एक सेरेमनी के दौरान रिंग पहनाई थी। गौरतलब है कि प्रतिमा वाराणसी की रहने वाली हैं और इंडियन वुमन्स नेशनल बास्केटबॉल टीम की मेंबर हैं।
मुंबई में इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट की वजह से टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी इस खास शादी का हिस्सा नहीं बन पाए।
इशांत शर्मा और उनकी बॉस्केलबॉल प्लेयर वाइफ प्रतिमा सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस शादी के लिए खास इनविटेशन दिया था। हालांकि अपने व्यस्थ कार्यक्रम की वजह से वो शादी में शामिल नहीं हो पाए।